झज्जरः झज्जर के एक गांव में एक युवती का अपहरण कर पहले तो उसे अपनी हवस का शिकार बनाया गया और बाद में उसकी हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया. मृतका दिल्ली की रहने वाली थी और करीब डेढ़ माह से अपने घर से गायब थी. पुलिस की माने तो मृतका पिछले माह की 15 तारीख को दिल्ली से झज्जर केगांव रूडिय़ावास आई थी और यहीं से उसका दो युवकों ने अपहरण कर पहले उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी हत्या कर शव को क्षेत्र में ही जमीन में दफना डाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों आरोपियों के बारे में पुलिस ने अभी तक किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी किए जाने की पुष्टि की है. जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले की सूचना जैसे ही मिली तो पुलिस ने बगैर किसी देरी के मृतका के शव को आरोपी की निशानदेही के बाद जमीन से निकलवाया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया था.


ये भी पढ़ेंः 7 वर्षीय बच्ची को 20 महीने बाद मिला इंसाफ, सजा सुनते ही आरोपी को आया हार्टअटैक


उन्होंने आगे बताया कि लेकिन शव काफी क्षत-विक्षत हालत में है इसी के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया जाएगा. रोहतक पीजीआई में मृतका के शव का मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. जांच अधिकारी ने इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. मामले की असली सच्चाई क्या है इस बात का खुलासा जांच अधिकारी ने पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद होने की बात कही है.


(इनपुटः राज ताकिया)