Haryana News: खाप पंचायतों का बड़ा फैसला, विनेश फोगाट के लिए भारत रत्न की मांग
Vinesh Phogat: ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के बाद खाप पंचायतों की तरफ से सरकार को चेतावनी, अगर फैसलों पर संज्ञान नहीं लेती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
Charkhi Dadri News: ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल से ठीक पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. वहीं विनेश के कुश्ती से संन्याय लेने जैसे बड़े फैसले को लेकर खाप पंचायतें अब एकजुट होनी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी में सांगवान खाप की अगुवाई में सर्वजातीय सर्वखापों की महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत मे विनेश फोगाट के पक्ष में खापों द्वारा 7 अहम फैसले लिये गए. साथ ही निर्णय लिया गया कि अगर सरकार फैसलों पर संज्ञान नहीं लेती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
लिए गए 7अहम फैसले
विनेश फोगाट चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली हैं. इस बार विनेश ओलंपिक कुश्ती में 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन फाइनल मैच से ठीक पहले विनेश का वजन ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. अगले ही दिन विनेश ने कुश्ती से संन्याय लेने की घोषण कर दी. ऐसे में क्षेत्र की सांगवान खाप द्वारा सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन गांव खेड़ी बूरा के सांगू धाम पर आयोजित किया गया. महापंचायत में भिवानी, दादरी के अलावा उत्तर भारत के खाप मौजूद रहे. करीब 3 घंटे चली पंचायत में 7 फैसलों पर मोहर लगाई गई.
ये भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना, जानें अगले 10 दिन का वेदर अपडेट
भारत रत्न देने की मांग
फैसले के अनुसार, बेटी विनेश फोगाट को भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की गई है. उत्तर भारत की पंचायत खापें इस मुद्दे पर एकजुट होकर बड़ा निर्णय लेने की तैयारी में हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से पूरे मामले की जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर उचित कार्यवाही हो सके. इसके अलावा, सर्वखापों द्वारा विनेश को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा और रोहतक के नांदल भवन में देशभर की खापें उन्हें सम्मानित करेंगी. जिला स्तर पर पंचायत खापें प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगी और विनेश फोगाट को कुश्ती से संन्यास का निर्णय वापिस लेने के लिए भी मनाने का प्रयास किया जाएगा.
Input- Pushpender Kumar