Haryana News: करनाल मंडी में अनाज की खरीद के आगाज के साथ हुआ आढ़तियों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सरकार ने कहा कि 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी मंडी में गेहूं आने में समय है, लेकिन उससे पहले आढ़ती एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर करनाल में हरियाणा स्टेट आढ़ती एसोसिएशन ने पांच दिनों का धरना शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आढ़तियों की प्रमुख मांग है कि जो उनकी ढाई प्रतिशत आढ़त फिक्स होती है वही होनी चाहिए, आढ़तियों का कहना है कि उनकी आढ़त 46 रुपये फिक्स कर दी गई है. जब एमएसपी 2275 पर ढाई परसेंट 57 रुपये बैठती है, ऐसे में हर क्विंटल पर 11 रुपये की आढ़त का नुकसान है. ऐसे में इस बात को लेकर आढ़ती सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. करनाल मंडी प्रधान रजनीश चौधरी और अन्य आढ़तियों ने बताया कि वे बीते दो वर्षो से अपनी मांगों को लेकर सरकार से डिमांड कर रहे है.


ये भी पढ़ेंः Haryana News: लाइन में खड़े किसानों की कौन सुनेगा पुकार, खरीद व्यवस्था में सुधार करें सरकार


उन्होंने बताया कि सरकार ने फसल पर उनकी आढ़त फिक्स कर दी है, लेकिन उन्हें पूर्व की तरह ढाई फीसदी कमीशन मिलनी चाहिए. वही जो गेंहू सीधा साइलो में जाता है वह मंडी के माध्यम से जाना चाहिए ताकि उन्हें कमीशन मिले. वहीं आढ़तियों की मांग है कि जो यूपी से गेहूं आता है वो आने दिया जाए, उस पर रोक ना लगाई जाए, सरकार ने किसी दूसरे स्टेट के गेहूं के आने पर रोक लगाई हुई है. ये विरोध प्रदर्शन 5 दिनों तक लगातार जारी रहेगा. ये प्रदर्शन हर दिन 2 घंटे होगा. देखना ये होगा कि किसानों की मांगें कब तक मानी जाती हैं.


(इनपुटः कमरजीत सिंह विर्क)