Sexual Harassment Case: संदीप सिंह कोठी से `गायब`, पुलिस ने स्टाफ से पूछा- कहां हैं मंत्री साहब
Sandeep Singh News: महिला कोच के वकील ने आरोप लगाया कि कार्रवाई से बचने के लिए संदीप सिंह फरार हो गए हैं. पुलिस महिला जूनियर कोच का मोबाइल और संदीप सिंह के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है.
चंडीगढ़: महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी खेल मंत्री संदीप सिंह अब अपनी कोठी से निकलकर कहीं चले गए हैं. यह बात पता चलते ही पुलिस में हलचल बढ़ गई है. बताया गया है कि शुक्रवार को खेल मंत्री एक कार में अपनी कोठी से निकले थे, लेकिन जब गाड़ी वापस आई तो वे उसमें नहीं थे. इधर महिला कोच के वकील ने आरोप लगाया कि कार्रवाई से बचने के लिए संदीप सिंह फरार हो गए हैं.
पुलिस ने कोठी में रहने वाले स्टाफ को थाने में बुलाकर पूछताछ की और स्टाफ के बयान भी दर्ज किए. कोठी में रहने वाले स्टाफ से थाने में करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई. इसके अलावा मंत्री की कोठी में आने जाने वालों का रिकॉर्ड भी मांगा.
पुलिस महिला जूनियर कोच का मोबाइल और संदीप सिंह के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है, ताकि महिला द्वारा दिए गए बयानों का मिलान सीसीटीवी फुटेज के साथ किया जा सके. इसके अलावा पुलिस मंत्री की कोठी पर घटना के दौरान महिला कोच के पहने हुए कपड़ों की भी जांच कर सकती है और उन्हें फॉरेंसिक लैब में भी भेज सकती है. बताया जा रहा है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी की महिला इकाई संदीप सिंह की कोठी का घेराव करने आ सकती हैं, जिस वजह से संदीप सिंह कोठी छोड़कर कहीं और चले गए.
जूनियर महिला कोच के वकील का कहना है कि चंडीगढ़ SIT संदीप सिंह के अभी कोठी पर नहीं होने की जानकारी दी है. पुलिस ने कोठी पर पीड़िता के साथ जब क्राइम सीन रीक्रिएट किया, उस समय भी संदीप सिंह कोठी पर नहीं थे.
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर महिला कोच ने बताया है कि उन्हें फोन कॉल्स पर मुंह बंद रखने के लिए ऑफर दिया जा रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि जिस देश जाना चाहती हो जाओ, एक महीने का एक करोड़ मिलेगा.