Haryana News: कैथल पहुंचे जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय चौटाला ने कैथल की आर.के. एम. पैलेस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ डॉक्टर अजय चौटाला स्वागत का किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोज आ रहे मर्डर के मामले
मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर अजय चौटाला ने कहा कि हम जनता के बीच में जा रहे हैं. हम निराश नहीं हैं. मेहनत करेंगे और अपनी कमियों को दूर कर रहे हैं, जो हमारे बारे में दुष्प्रचार किया गया उसके बारे में लोगों को समझा रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर कटाक्ष करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि मुझे तो नहीं लगता कि हरियाणा की कमान किसी के हाथ में है. हरियाणा में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और 5 से 6 मर्डर के मामले हर रोज पूरे हरियाणा से आ रहे हैं. सरेआम लोगों की हत्याएं हो रही हैं. सोनीपत में तो लगभग दो हत्याएं रोज हो रही हैं. इस तरह के हालत पूरे हरियाणा में हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री साढे चार वर्ष के बाद कह रहे हैं कि मैने अपने सारे दरवाजे जनता के लिए खोल दिए हैं तो इसका मतलब यह है कि 4.5 साल तक जनता के लिए दरवाजे बंद थे.


ये भी पढ़ें: Delhi News: रील बनाने के चक्कर में यमुना में डूबा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी


"मुख्यमंत्री को खुद नहीं पता कबतक पद पर हैं"
बिना नाम लिए अभय चौटाला पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे हरियाणा में कई बार बने हैं पर उनका आज क्या अस्तित्व है इस तरह का मोर्चा तो पहले भी तीन बार बना था और क्या गुल खिले थे? पहले भी इस मोर्चे ने हरियाणा में क्या किया था? वहीं, हरियाणा में कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल अभियान पर बोलते हुए डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि भाजपा की पोल पहले से ही खुली हुई है, उसकी पोल क्या खोलेंगे. अभी तो हमें सरकार से अलग हुए दो महीने हुए हैं और प्रदेश की हालत क्या हो गई हैं. किसान की फसल का पैसा नहीं मिला, आड़ती को भी पैसे नहीं दिए गए. क्या हालत प्रदेश की मंडी का है और क्या हालत कानून व्यवस्था का हो गए हैं ये सब देख रहे हैं. अजय चौटाला ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री को खुद नहीं पता कि वो कब तक मुख्यमंत्री हैं.