Haryana News: अनुराग ढ़ांडा बोले- हरियाणा में AAP की सरकार बनने पर सारे टोल प्लाजा उखाड़ फेकेंगे
आने वाले चुनाव को देखते हुए प्रचार प्रसार को मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बदलाव यात्रा शुरू की हुई है. इसी कड़ी में आज अनुराग ढ़ांडा के नेतृत्व में बदलाव यात्रा कैथल पहुंची, जहां यात्रा का भरपूर स्वागत हुआ.
Haryana News: आने वाले चुनाव को देखते हुए प्रचार प्रसार को मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में बदलाव यात्रा शुरू की हुई है. इसी कड़ी में आज अनुराग ढ़ांडा के नेतृत्व में बदलाव यात्रा कैथल पहुंची, जहां यात्रा का भरपूर स्वागत हुआ. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बदलाव यात्रा इसलिए निकाल रही है ताकि आपने 57 वर्षों में सभी पार्टियों का मौका दिया परंतु किसी ने भी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और अन्य जनजीवन में दी जाने वाली सुविधाएं पूरी तरह से नहीं दी. आपने सबको मौका दिया है. एक बार आम आदमी पार्टी को मौका देकर देखें. भारतीय जनता पार्टी की सरकार कहती है कि हमने बेहतर सड़कें बनाई हैं, लेकिन उसका पैसा तो हमारे से लिया जा रहा है. जिस दिन आम आदमी पार्टी की सरकार रहेगी पंजाब की तरह पूरे हरियाणा में सारे टोल प्लाजा उखाड़ कर फेंक दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि जब से बदलाव यात्रा शुरू हुई है लोग अपनी समस्या लेकर हमारे पास आ रहे हैं, जिसमें मुझे मुख्य समस्या नजर आई सबसे बड़ी जो समस्या वह है बेरोजगारी की. आज हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं. इतनी बड़ी बेरोजगारी का मतलब है कि हरियाणा बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है अगर दिशाहीन हुआ तो क्या होगा. इस समय हरियाणा सरकार में दो लाख नौकरियां खाली हैं और मैं आप लोगों को वायदा करता हूं हमारी सरकार आते ही सबसे पहले युवाओं को दो लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगीं.
अगर मनोहर लाल सरकार चाहे तो आज एक साइन करके दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे सकते लेकिन यह कह रहे हैं कि हम 10000 युवाओं को नौकरी के लिए इसराइल भेजेंगे. आप सबको पता है कि इसराइल में युद्ध चल रहा है और पूरी दुनिया के लोग इजराइल से नौकरी छोड़कर आ रहे हैं लेकिन हमारी सरकार 10000 युवाओं को वहां पर मरने के लिए भेज रही है वहां पर बारूद बरस रहा है इतनी घटिया सोच है हरियाणा सरकार की.
पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ढांडा कुश्ती संघ कि बर्खास्त की पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने जो पदक अपने सड़क पर रखे हैं उसका प्रेशर तो जरूर है क्योंकि सारा देश देख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह खिलाड़ियों को परेशान कर रही है और जीते हुए पदक सरेंडर करने पर मजबूर कर रही है. इसका दबाव भारतीय जनता पार्टी पर है. मुझे लगता है कि कोई भी निर्णय दबाव में ना लेकर पूरी प्रक्रिया सही तरीके से करनी चाहिए और उसके निर्णय सही होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कुश्ती संघ को क्यों बर्खास्त किया गया है पर मैं समझता हूं कि अगर कोई सही कारण है तो ठीक है अगर राजनीति की वजह से ऐसा किया गया है तो गलत है.
युवाओं को इसराइल भेजने के मुद्दे पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने कहा की हम तो चाहते हैं कि हमारे देश के युवा हमारे देश में ही रहे अगर हमारे देश के टैलेंट बाहर चला जायेगा तो हमारे देश का क्या बनेगा. जैसे हमने अभी तक पंजाब में 40 हजार युवाओं को नौकरी दी है. उसी तर्ज पर पूरे देश के युवाओं को रोजगार देना चाहिए ताकि हमारे देश के युवा हमारे देश में ही रहे. क्योंकि विदेश में जाकर युवा धक्के खा रहे हैं और हमारे देश का पैसा भी बाहर जा रहा है. उसे रोकना हुआ हमारे देश के युवा देश में रहकर ही देश की सेवा करें.
INPUT- VIPIN SHARMA