Haryana News: अटेली विधायक बोले- घुमंतू जाति की समस्याओं का CM से करेंगे चर्चा
Haryana News: सीताराम यादव ने कहा कि इस यात्रा के की ओर से सभी पात्र लोगों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं गांव-गांव जाकर दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा में लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
Haryana News: 29 नवंबर से जारी विकसित भारत यात्रा के तहत लगातार गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है. इस दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है. आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कनीना अनाज मंडी में लगे विकसित भारत यात्रा कैंप पर अटेली विधायक सीताराम यादव पहुंचे.
कई चीजें मुहैया कराई जा रहीं
सीताराम यादव ने कहा कि इस यात्रा के की ओर से सभी पात्र लोगों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाएं गांव-गांव जाकर दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा में लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस दौरान लोगों की समस्याएं जैसे फैमिली आईडी, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड से संबंधित है. उन्हें मौके पर ही ठीक किया जा रहा है. गरीब लोगों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
गांव-गांव पहुच रही यात्रा
विधायक सीताराम यादव ने कहा कि इस यात्रा से जो लोग सरकार की सुविधाओं से वंचित रह गए थे उन्हें सरकार की सुविधाओं का लाभ देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रा प्रतिदिन गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों को सरकारी योजना को लेने में हो रही दिक्कतों को ठीक करने और सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने का काम कर रही है.
ये भी पढे़ं: Bhiwani News: रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरों की सुविधा नहीं, अधिकारियों ने कहा- जगह नहीं
घुमंतू जाति के समस्याओं का हल
उन्होंने बताया कि कनीना में आज इस यात्रा के कैंप का दूसरा दिन है. इसके तहत कस्बे के लोगों की जो समस्या है उनको हल किया जा रहा है. साथ ही इस अवसर पर जिनके घर में अभी तक गैस कनेक्शन नहीं हैं उन्हें उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं. विधायक ने बताया कि घुमंतू जाति के लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कतें आ रही हैं इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या उनके सामने रखी जाएगी और इन लोगों को भी लाभ देने का काम करेंगे.
INPUT- Karamveer Singh