Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा बोले- डेढ़ साल में 38 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और सांसद कांग्रेस में हुए शामिल
Advertisement

Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा बोले- डेढ़ साल में 38 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और सांसद कांग्रेस में हुए शामिल

Deepinder Hooda: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में 38 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और मौजूदा सांसद अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. यह प्रदेश में कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ को दिखाता है.

Haryana News: दीपेंद्र हुड्डा बोले- डेढ़ साल में 38 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और सांसद कांग्रेस में हुए शामिल

Haryana News: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में जेजेपी के प्रदेश सचिव नरेश जून ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. जून ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की. दीपेंद्र हुड्डा ने उनका पार्टी में स्वागत किया और पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया.

विकल्प के तौर पर देख रहे हैं कांग्रेस
इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में 38 पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और मौजूदा सांसद अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. यह प्रदेश में कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ को दिखाता है. नेताओं और जनता का मोह बीजेपी और जेजेपी से पूरी तरह भंग हो चुका है. सभी विकल्प के तौर पर कांग्रेस को देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

अपनी सांसद निधी को खर्च नहीं कर पाए
क्योंकि आज जब जनता बीजेपी और कांग्रेस सरकारों के कामों की तुलना करती है तो कांग्रेस का पलड़ा भारी मिलता है. न बीजेपी की प्रदेश सरकार कोई काम बता पा रही है और न ही रोहतक से उम्मीदवार अपने कार्यों का हिसाब दे रहे हैं, जिस अमृत योजना के घोटाले के उन्होंने खुद बीजेपी सरकार पर लगाए थे. आज वो उनके बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. मौजूदा सांसद ने रोहतक लोकसभा की इस कदर अनदेखी की कि वो अपनी सांसद निधि तक खर्च नहीं कर पाए.

व्यापारी वर्ग है परेशान
इस मौके पर सांसद दीपेंद्र ने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधी पूरी तरह बेकाबू हैं. बढ़ते अपराध का सबसे ज्यादा शिकार व्यापारी वर्ग हो रहा है. दुकानों में व्यावसायिक संस्थानों में लूटपाट की वारदातें, व्यापारियों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन गई है. फिरौती और जान से मारने की धमकियां भी आम हो गई हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बीजेपी सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है. सत्ता में बैठे हुए लोग सिर्फ अपनी कुर्सियों को बचाने और बदलने के खेल में लगे हुए हैं. उन्हें आम जनता के दुख-दर्द और समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है.

इनपुट-सुमित कुमार

Trending news