Gurmeet Ram Rahim News: रोहतक डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम रविवार को सुनारिया जेल में सरेंडर करेगा. 9वीं बार दी गई 50 दिन की पैरोल अवधि शनिवार को पूरी हो रही है. साथ ही हाईकोर्ट ने भी राम रहीम को 10 मार्च को सरेंडर करने की हिदायत दी थी कहा था कि सरकार आगे राम रहीम को हाईकोर्ट की अनुमति के बगैर पैरोल नहीं देगी. इसी को लेकर जेल प्रशासन और पुलिस ने भी जेल परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनारिया जेल में सरेंडर करेगा गुरमीत राम रहीम 
गुरमीत को साध्वी दुष्कर्म मामले में साल 2017 में सजा सुनाई गई थी. बाद में उसे छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में भी सजा हो चुकी है. 19 फरवरी को सरकार ने उसकी 50 दिन के पैरोल की अर्जी मंजूर की थी. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम राम रहीम को यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम छोड़कर आई थी. एसजीपीसी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बार-बार राम रहीम को मिल रही पैरोल पर रोक लगाने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा था कि राम रहीम की तरह कितने कैदियों को इतनी पैरोल दी गई है. साथ ही कहा था कि सरकार आगे राम रहीम को हाईकोर्ट की अनुमति के बिना पैरोल नहीं देगी.


राम रहीम की जेल वापसी पर प्रशासन अलर्ट 
जेल में राम रहीम को कैदी नंबर 8647 नंबर दिया गया है. राम रहीम को 9वीं बार दी गई 50 दिन की पैरोल अवधि शनिवार को पूरी हो रही है. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में पैरोल काटने के बाद राम रहीम 10 मार्च को सुनारिया जेल में सरेंडर करेगा. इसके चलते जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. 


ये भी पढ़ें: Delhi में इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1 हजार रुपये, CM केजरीवाल ने दी जानकारी


जानें किन-किन तारीखों पर जेल से बाहर आया राम रहीम
20 अक्टूबर 2020: मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल मिली.
12 मई 2021: ब्लड प्रेशर और बेचैनी की शिकायत पर पीजीआई में जांच के लिए लाया गया.
17 मई 2021: मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई. पुलिस सुरक्षा में उसे गुरुग्राम ले जाया गया.
3 जून 2021: पेट में दर्द की शिकायत पर पीजीआई लाया गया.
8 जून 2021: स्वास्थ्य जांच के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया.
13 जुलाई 2021: जांच के लिए एम्स ले जाया गया. वापसी में दो महिलाओं से कथित मुलाकात की जांच की जा रही है.
फरवरी 2022: 21 दिन की पैरोल मिली.
जून 2022: 30 दिन की पैरोल मिली.
अक्टूबर 2022: 40 दिन की पैरोल मिली.
21 जनवरी 2023: 40 दिन की पैरोल मिली.
20 जुलाई 2023 : 30 दिन की पैरोल मिली.
20 नवंबर 2023 : 21 दिन की पैरोल मिली.
19 जनवरी 2024 : 50 दिन की पैरोल मिली.


Input: Raj Takiya