Haryana News: सीएम मनोहर लाल के आदेश पर पूरे हरियाणा में हुक्का बार पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. इसी कड़ी में गुरुग्राम में भी अब एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से टीमें गठित की गई हैं, जो सारे पब और बार की चेकिंग करेंगी. ताकि जिले में कोई अवैध रूप से हुक्का बार न चला सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस कर रही है जांच
सीएम मनोहर लाल के निर्देश के बाद अब गुरुग्राम एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से सभी पब और बार के अलावा सभी रेस्टोरेंट्स की भी जांच की जा रही है. इन जगहों पर हुक्का बार जैसी गतिविधि नहीं चलाई जा सकेगी. सीएम के आदेश के बाद से अब हुक्का रखना और पिलाने पर पूरी तरह पाबंदी है. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल की तरफ से आदेश जारी किए गए थे कि हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. गुरुग्राम में एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से पूरी तरह से सभी पब और बार पर नजर रखी जाएगी. कोई भी पब और बार हुक्का पिलाते हुए मिलता है तो उसे पर कानूनी कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें: Nuh Crime News: सेक्स रैकेट में संलिप्त एक महिला समेत तीन युवक गिरफ्तार, मकान मालिक मौके से फरार


बार और रेस्टोरेंट पर हुक्का प्रतिबंधित
गुरुग्राम जिले में कुल 270 पब और बार हैं. इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट में भी हुक्का बार संचालित किए जा रहे थे. गुरुग्राम के वेस्ट जोन में कुल 81 पब और बार हैं, जिसमें चेकिंग के लिए कुल छह टीमें गठित की गई हैं. वहीं ईंस्ट जोन में 190 पब और बार संचालित किए जा रहे हैं. एक्साइज विभाग की तरफ से शहर में संचालित इन सभी बार और रेस्टोरेंट्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर उन बार और रेस्टोरेंट्स में कोई गतिविधि सामने आती है तो उसपर अब कार्रवाई की जाएगी. 


परंपरागत हुक्का पर नहीं लागू होगी नियम
बता दें कि बीते 25 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हुक्का बार बंद करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद CMO हरियाणा के X हैंडल से यह शेयर किया गया कि "नशे के विरुद्ध लड़ाई में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में व्यवसायिक हुक्का बार को बैन करने का ऐलान किया है. हरियाणवी संस्कृति के "परंपरागत हुक्का" पर यह नियम लागू नहीं होगा.  


INPUT- Devender Bhardwaj