Haryana News: यमुनानगर के पुराने हमीदा के रहने वाले रुदल नाम के युवक का शव झाड़ियों से मिला. युवक 6 दिसंबर को घर से किसी काम के लिए निकला था, जिसके बाद आज उसका शव झाड़ियों से मिला है. पुलिस का कहना है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं परिवार वाले नदीम नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यमुनानगर के पुराने हमीदा के युवक रुदल का शव आज सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि झाड़ियों में किसी युवक का शव पड़ा है. इसके बाद हमीदा चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया. कुछ देर बाद शव की पहचान कर ली गई.


ये भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड समेत 24 से ज्यादा मुद्दों पर bBJP-JJP को देने होंगे जवाब- हुड्डा


हमीदा चौकी के इंचार्ज गुरदयाल ने बताया कि हमारे पास 6 दिसंबर को शिकायत आई थी कि रुदल नाम का व्यक्ति घर से लापता है. उसके बाद हमने इसकी तलाश शुरू की, लेकिन आज पता लगा कि उसका शव झाड़ियां में पड़ा है. हमने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि युवक के गले पर निशान हैं, जिससे उसकी गला दबाकर हत्या की गई है ऐसा अंदेशा है. रुदल के पिता जग्गू चौरसिया ने बताया कि 6 दिसंबर की रात रुदल काम करके घर पर आया था. जैसे उसने घर पर बाइक खड़ी की तो उसके पास फोन आया और वह तुरंत घर से निकल गया. काफी तलाश करने के बाद हमने उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट पुलिस थाने में भी दी. रुदल के भाई विष्णु का कहना है कि उसकी हत्या नदीम नाम के युवक ने की है, क्योंकि आखरी बार उसने ही उसे कॉल किया है.


आपको बता दें कि जग्गू चौरसिया का परिवार पिछले 20 साल से पुराना हमीदा में रह रहा है. जग्गू के पांच बेटे हैं और रुदल एक फैक्ट्री में कंप्यूटर ऑपरेटर था. 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी और 4 महीने की उसकी पत्नी गर्भवती भी है. परिवार वाले नदीम पर हत्या के आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने भी माना है कि रुदल की गला दबाकर हत्या की गई है. फिलहाल देखना होगा पुलिस हत्यारे को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.


INPUT- Kulwant Singh