Haryana News: नरवाना पटियाला नेशनल हाइवे पर लगेगी रेडलाइट, सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2044869

Haryana News: नरवाना पटियाला नेशनल हाइवे पर लगेगी रेडलाइट, सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

Haryana News: विधायक रामनिवास के प्रयास से नरवाना की बरसो पुरानी मांग पूरी हो गई. इसका निर्माण कार्य को नगर परिषद नरवाना द्वारा कराया जाएगा, इन लाइटों को लगाने का खर्च लगभग 48 लाख रुपये आएगा. रेड लाइट लगने के बाद इन चौक पर होने वाली दुर्घटनाओं पर कमी आएगी.

Haryana News: नरवाना पटियाला नेशनल हाइवे पर लगेगी रेडलाइट, सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

Haryana News: नेशनल हाईवे नरवाना पटियाला मार्ग पर तीन जगहों पर 48 लाख रुपये की लागत से ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएगी, जिसका शिलान्यास विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने किया. इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा व उपप्रधान शशिकांत शर्मा भी मौजूद रहे.

विधायक रामनिवास के प्रयास से नरवाना की बरसो पुरानी मांग पूरी हो गयी. नरवाना शहर के पुराना बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक व लघुसचिवालय चौक रेड लाइटें लगाई जाएगी । इसका निर्माण कार्य नगर परिषद नरवाना द्वारा कराया जाएगा, इन लाइटों को लगाने का खर्च लगभग 48 लाख रुपये आएगा. रेड लाइट लगने के बाद इन चौक पर होने वाली दुर्घटनाओं पर कमी आएगी.

ये भी पढ़ेंः Haryana Farmar: हरियाणा के किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी सरकार, किसान बोले- हर साल हो रहा है मुनाफा

नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि नरवाना शहर वासियों की ट्रैफिक लाइटों को लेकर सबसे बड़ी मांग थी, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा कर दिया है. अब नेशनल हाइवे दिल्ली पटियाला मार्ग पर तीन जगह रेड लाइट लगेगी, जिसका टेंडर खुल चुका है. इसी के साथ आज इसका शिलान्यास कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ पार्षद है जो विकास कार्य नहीं होने देते. उन्होंने आज पत्थर भी तोड़ दिया था, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

(इनपुटः गुलशन चावला)