Haryana News: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज दिनभर रेवाड़ी में रहे, जहां उन्होंने जिले के आधा दर्जन गांवों में लोगों से जन संवाद किया और समस्याएं सुनी, जिसके बाद शाम को रेवाड़ी बस स्टैंड से 7 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मूलचंद शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 150 एसी बसें भी शामिल करने जा रहे हैं, जिनमें से रेवाड़ी जिले को भी दी जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर तक शुरू कर देंगे इलेक्ट्रीक बसें
वहीं इलेक्ट्रिक बसों के बारे में उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिसंबर तक शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के स्टेशन बनाने के लिए सभी रोडवेज डिपो को परमिशन दे दी गई है. कई जगह काम भी शुरू कर दिया गया है. इस वर्ष के अंतिम तक साढ़े तीन सौ छोटी-बड़ी बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी.


ये भी पढ़ें: Delhi: पोषण माह के समापन समारोह में बोलीं मंत्री आतिशी, कुपोषण को खत्म करने में मिलेट्स निभाएंगे अहम भूमिका


जमीन पर कोर्ट केस होने की वजह से नहीं बना बस स्टैंड
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के नए बस स्टैंड का निर्माण अभीतक इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि जमीन पर कोर्ट केस था, लेकिन अब सभी अड़चन दूर हो चुकी है. रेवाड़ी, बल्लभगढ़ सहित प्रदेश के 5 नए बस स्टैंड का काम जल्द शुरू करने जा रहे है. वहीं हाइवे पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि ओवरलोड कार्रवाई लगातार कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के बाद ये फिर से सड़क पर दौड़ने लगते हैं. पूर्व मंत्री जगदीश यादव के भाजपा छोड़ने पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को ये पार्टी सही नहीं लगेगी वो जाएंगे और जिन्हें वो पार्टी सही नहीं लगेगी वो आयेंगे. ये तो आदान प्रदान होता रहता है.


INPUT- PAWAN KUMAR