Charkhi Dadri NHM Protest: हरियाणा में चल रहे NHM कर्मचारियों के हड़ताल ने अब उग्र रूप लेना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार मांगे नहीं मानी तो विधानसभा में लग सकता है झटका.
Trending Photos
Charkhi Dadri News: NHM कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही हड़ताल को 4 अगस्त तक जारी रखने का फैसला लिया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को आर-पार की लड़ाई का भी ऐलान किया है. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी भी दी की अगर मांगे नहीं माने तो हड़ताल और उग्र रूप लेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को वोट की चोट लग सकती है.
कर्मचारियों ने सरकार को दी चेतावनी
दादरी के सिविल अस्पताल में करीब 1 सप्ताह से NHM कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं कर्मचारी धरना देते हुए रोष प्रदर्शन भी कर रहे हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर खासा असर पड़ रहा है. यूनियन के प्रधान सोमबीर शर्मा की अगुवाई में एनएचएम कर्मचारियों ने सिविल अस्पताल में धरना देते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा समझौते के बाद भी मांगो को पूरी नहीं किया गया है. इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे अपनी मांगो को पूरा करवाने के बाद ही काम पर लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi: मंत्री आतिशी का बड़ा ऐलान, दिल्ली सरकार बनाएगी कोचिंग रेगुलेशन एक्ट
मांग नहीं मानने पर सरकार को विधानसभा में लग सकता है झटका
धरने पर बैठे कर्मचारी मांगेराम, कृष्णा देवी, सीमा व शीला देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके हड़ताल के चलते बिना अनुभव के लगाए कर्मचारियों द्वारा मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. प्रदेश भर के करीब 18 हजार कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के मूढ़ में हैं. बार-बार सरकार को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव में कर्मचारी अपने परिवार के साथ विरोध में वोट डालकर सबक सरकार को सिखाएंगे.
इनपुट - Pushpender Kumar
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।