ITI Admission 2024: आईटीआई (ITI) में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इच्छुक छात्र 7 जून से 21 जून तक प्रवेश ले सकेंगे. विभाग द्वारा काउंसलिंग और एडमिशन से संबंधित सबी जानकारियां वेबसाइट पर डाली जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नूंह के पुनहाना में शुरू हुआ एडमिशन
नूंह जिले के पुनहाना के बीसरू रोड़ पर स्थित आईटीआई में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो गई है. एडमिशन के इच्छुक छात्र-छात्रा आईटीआई में आकर व ऑनलाइन पोर्टल दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आईटीआई से संबंधित जानकारी के लिए आईटीआई में हेल्पडेस्क लगाए गए है. 


ये भी पढ़ें- Noida News: ग्रेनो प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए निकाले 60 करोड़ के टेंडर, गांव और सेक्टर को मिलेगा फायदा


वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए पुन्हाना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि दाखिला लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून है. आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ईमेल आईडी व परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है. विजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से छात्राओं के लिए फ्री बस पास की सुविधा व ट्यूशन फीस माफ है. प्रत्येक ट्रेड में छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं. विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेड्स में छात्राओं के दाखिला लेने पर 500 रुपये प्रति माह की राशि दी जाएगी. आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग, ड्राफ्ट्समैन सिविल, मैकेनिक मोटर वाहन, मैकेनिक डीजल, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, स्टेनो हिंदी, प्लम्बर और वेल्डर आदि ट्रेड्स में दाखिले होंगें. विजय कुमार ने बताया कि पुन्हाना आईटीआई में कुल 12 ट्रेड में 304 सीटें उपलब्ध हैं. इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन व संस्थान में आकर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.


Input- Anil Mohhania