Noida News: ग्रेनो प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए निकाले 60 करोड़ के टेंडर, गांव और सेक्टर को मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2284062

Noida News: ग्रेनो प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए निकाले 60 करोड़ के टेंडर, गांव और सेक्टर को मिलेगा फायदा

Noida News: GNIDA द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए 60 करोड़ रुपए के टेंडर निकाले गए हैं. इन टेंडर के जरिए प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले गांव और सेक्टर में रोड, सीवर, जल एवं विद्युत आदि को दुरुस्त कराए जाने के कार्य किए जाएंगे. 

Noida News: ग्रेनो प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए निकाले 60 करोड़ के टेंडर, गांव और सेक्टर को मिलेगा फायदा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. आदर्श आचार संहिता के हटते ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर और गावों में मरम्मत और विकासकार्य की शुरुआत की जाएगी. GNIDA द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए 60 करोड़ रुपए के टेंडर निकाले गए हैं. इन टेंडर के जरिए प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले गांव और सेक्टर में रोड, सीवर, जल एवं विद्युत आदि को दुरुस्त कराए जाने के कार्य किए जाएंगे. एक महीने के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी करके काम की शुरुआत की जाएगी. 

चुनाव आयोग ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च को लागू हुई आदर्श आचार संहिता हटा ली, जिसके बाद  GNIDA के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों और गांवों में विकास और रखरखाव के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. परियोजना, जल, सीवर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागों ने लगभग 60 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं के लिए निविदाएं जारी की हैं. जल एवं सीवर विभाग के अनुसार, एमपीएस सेक्टर 1 से इकोटेक III में 20 एमएलडी एसटीपी तक लाइन बिछाने पर 6.46 करोड़ रुपये और इकोटेक II में 15 एमएलडी एसटीपी के संचालन और रखरखाव पर 4.91 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Weather Update: बारिश से मिलेगी राहत, फिर लू बढ़ाएगी आफत, जानें Delhi-NCR के मौसम का हाल

बयान में कहा गया है कि जोन I और III के भीतर सेक्टरों और गांवों में सीवर प्रणाली के रखरखाव पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जोन I में सेक्टर 1, 2, 3, 4, 16, 16B, 16C, टेकजोन IV और VII, इकोटेक 12, 14, 15 और तिगरी, शाहबेरी, हैबतपुर, इटेहरा, छोटी मिलक, चिपियाना बुज़ुर्ग, चिपियाना खुर्द, रिछपाल गढ़ी, मिलक लच्छी, पटवारी और बिसरख जैसे गांव शामिल हैं.

जोन III में इकोटेक II, KP I-IV, अल्फा I-II, बीटा I-II, गामा I-II, डेल्टा I-III, जेटा I-II, एटा I-II और गुरजापुर, सूरजपुर, मल्कपुर, मुबारकपुर, बेगमपुर, लखनावली, तुगलपुर, हल्दौना, नमोली, रोहिल्लापुर और रामपुर जागीर सहित गांव शामिल हैं. 

अतिरिक्त कार्यों में सेक्टर पाई I के गंगा जल परिसर में सड़क, नाली, वर्षा जल संचयन और गार्ड रूम का निर्माण, इकोटेक I एक्सटेंशन में OHT के चारों ओर सीमा दीवार का निर्माण शामिल है. सेक्टर केपी-5, सेक्टर एक, तीन, चार, 12ए, ईकोटेक 15, व सेक्टर म्यू टू आदि में गंगाजल कैंपस में सड़क, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ड्रेन, गार्ड रूम व बाउंड्री का निर्माण आदि कार्य भी कराए जाएंगे. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने सेक्टर गामा I-II, डेल्टा I-II और बीटा I-II में सामुदायिक भवनों के विद्युतीकरण के लिए निविदाएं जारी की हैं. 

मलकपुर में श्मशान घाट, बोड़ाकी में बारातघर, सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेल के मैदान, श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में भी लाइट लगाने का काम करने की योजना है. बयान के अनुसार, सूरजपुर अदालत परिसर में एलईडी हाई मास्ट लाइटिंग लगाई जाएगी. कई अन्य गांवों में प्रकाश संबंधी अन्य कार्य कराए जाएंगे.परियोजना विभाग ने सादोपुर में बरातघर, भनौता में श्मशान घाट और सड़कों की पैच मरम्मत समेत करीब 5.38 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों के टेंडर जारी कर दिए हैं. 

प्राधिकरण की अतिरिक्त सीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि निविदा प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाएगी और काम जल्द शुरू होगा, जिससे सभी परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जा सके. GNIDA उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन एक वैधानिक निकाय है, जिसे गौतम बौद्ध नगर जिले के एक शहर ग्रेटर नोएडा के नियोजित विकास का काम सौंपा गया है.