Haryana Panchayat Election: पहले चरण में 2416 सरपंच और 8810 पंच चुने गए, पानीपत में आया सबसे दिलचस्प रिजल्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1422629

Haryana Panchayat Election: पहले चरण में 2416 सरपंच और 8810 पंच चुने गए, पानीपत में आया सबसे दिलचस्प रिजल्ट

Haryana Panchayat Election: हरियाणा के नौ जिलों में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई थी. मतों की गणना के बाद चुनाव रिजल्ट का ऐलान किया गया. ग्रामीणों ने 2416 सरपंचों और 8810 पंचों का चुनाव किया. लेकिन पानीपत में मतगणना के बाद बड़ा ही दिलचस्प रिजल्ट सामने आया

Haryana Panchayat Election: पहले चरण में 2416 सरपंच और 8810 पंच चुने गए, पानीपत में आया सबसे दिलचस्प रिजल्ट

Haryana Panchayat Election: हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 9 जिलों में पंचों और सरपंच चुनाव के लिए मतदान हुआ. भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में 81.3 फीसदी मतदान हुआ. मतदान होने के बाद तुरंत मतों की गणना के बाद चुनाव रिजल्ट का ऐलान किया गया. ग्रामीणों ने 2416 सरपंचों और 8810 पंचों का चुनाव किया.

राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि पंचकूला जिले में सबसे अधिक 86.7 और झज्जर में सबसे कम 76.9 फीसदी मतदान हुआ. भिवानी में 79.2 प्रतिशत, झज्जर में 76.9 प्रतिशत, जींद में 80.2 प्रतिशत, कैथल 78.5 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 81.4 प्रतिशत इसी के साथ नूंह में 82.1 प्रतिशत, पंचकूला में 86.7 प्रतिशत, पानीपत 83.6 प्रतिशत और यमुनानगर में 85.1 प्रतिशत मतदान हुआ.

ये भी पढ़ेंः Haryana Panchayat Election 2022: पंचायत चुनाव में नूंह के 24 गांवों में भड़की हिंसा, 12 ग्रामीण घायल

वहीं, हाई कोर्ट के आदेश के कारण  ग्राम पंचायत अस्सोदा सीवान, ब्लॉक-बहादुरगढ़, जिला झज्जर और और ग्राम पंचायत खोडमा, ब्लॉक नारनौल में सरपंच पद के लिए और पंच पद के लिए वार्ड नंबर 6 ग्राम पंचायत फर्श माजरा, ब्लॉक सीवान, कैथल का चुनाव स्थगित कर दिया गया.

किस जिले में कितने सरपंच चुने गए,

9 जिलों में मतणना के यमुनानगर में सबसे ज्यादा 490 सरपंच चुने गए. इसके अलावा कैथल में 277, पानीपत में 178, जींद में 280, महेंद्रगढ़ में 336, झज्जर में 243, भिवानी में 294 और नूंह में 318 में सरपंच चुने गए.

पानीपत में 1 वोट से जीती महिला सरपंच

पानीपत में मतगणना के बाद बड़ा ही दिलचस्प रिजल्ट सामने आया. यहां गढ़ी बापौली में शालू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात्र 1 वोट से हराकर सरपंच पद पर काबिज हुईं.

Trending news