हरियाणा पंचायत चुनाव: 9 जिलों में जमकर पड़े वोट, 6 बजे के बाद भी बूथों पर दिखीं लंबी लाइन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1417647

हरियाणा पंचायत चुनाव: 9 जिलों में जमकर पड़े वोट, 6 बजे के बाद भी बूथों पर दिखीं लंबी लाइन

सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों में 50% महिलाएं और सर्वसम्मति से चुने गए पंचों में 8, 708 पुरुष हैं.

हरियाणा पंचायत चुनाव: 9 जिलों में जमकर पड़े वोट, 6 बजे के बाद भी बूथों पर दिखीं लंबी लाइन

नई दिल्लीः हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण में 9 जिलों में आज मतदान संपन्न हो गया है. कुल 61 ब्लॉक में 1,453 सीटों पर मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक 70 % से अधिक वोटिंग हो चुकी थी. समय खत्म होने के बाद भी बूथों पर लोग लंबी लाइन देखी गई. सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों में 50% महिलाएं और सर्वसम्मति से चुने गए पंचों में 8, 708 पुरुष हैं.

27 नवंबर को घोषित होगा रिजल्ट

जिला पार्षद व ब्लॉक समिति की वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इसके बाद 27 नवंबर को इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा. भिवानी जिला के 42 जिला परिषद सीटों तथा 144 ब्लॉक समिति सीटों के लिए जिला के 312 गांवों में 826 पोलिंग बूथों पर मतदान करवाया गया. भिवानी वोटिंग की बात की जाए तो 48.6 प्रतिशत वोटिंग रही.

ये भी पढ़ेंः Chocolates के विज्ञापन पर भाजपा नेता के ट्वीट से मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

इसी के साथ झज्जर में मतदान अपडेट जिला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्य पद के लिए हुआ 65 फीसदी मतदान डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी वसीम अकरम अब गवर्नमेंट कॉलेज मातनहेल में बने स्ट्रांग रूम में मौजूद इलेक्शन डैशबोर्ड के मुताबिक अब तक 3 लाख 77 हजार 522 मतदाताओं ने किया मतदान और मतदाताओं की अंतिम फैसला जिला परिषद के 112 व ब्लॉक समिति के 508 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में लॉक है.