नई दिल्ली: हरियाणा के सभी 22 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि आज शपथ ग्रहण करेंगे. 6201 सरपंच और 59,233 पंचों के लिए ग्राम स्तर पर शपथ ग्रहण आयोजित होगा, तो वहीं पंचायत समिति सदस्यों को ब्लॉक मुख्यालय और जिला परिषद सदस्यों को लघु सचिवालय परिसर में शपथ दिलाई जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM मनोहर लाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होंगे शामिल
सभी 22 जिलों के नवनिर्वाचित पंच, सरपंच,पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में CM मनोहर लाल और पंचायत मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे. साथ ही CM इन सभी को संदेश भी देंगे. 
 
ये अधिकारी दिलाएंगे शपथ 
जिला परिषद सदस्यों को DC शपथ दिलाएंगे, जबकि ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों को कई जगह आईएएस अधिकारी एवं एचसीएस अधिकारी शपथ दिलाएंगे. वहीं पंचों-सरपंचों के लिए ग्राम स्तर पर शपथ ग्रहण होगा और इन्हें ग्राम संरक्षक द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. स्कूलों में लगी इंटरनेट सेवा के माध्यम से CM मनोहर लाल और मंत्री का संबोधन होगा.