Haryana Police: अब महकमें से होगी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की छुट्टी, विज ने तैयार किया नया प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1701569

Haryana Police: अब महकमें से होगी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की छुट्टी, विज ने तैयार किया नया प्लान

Haryana Police: हरियाणा पुलिसकर्मियों की बढ़ती तोंद और फिटनेस को लेकर अनिल विज ने आज गृह विभाग को लिखित में निर्देश जारी किए है, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों के बढ़ते वजन को व्यायाम के माध्यम से फिट किया जा सके और उसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाने के निर्देश दिए हैं. 

Haryana Police: अब महकमें से होगी तोंद वाले पुलिसकर्मियों की छुट्टी, विज ने तैयार किया नया प्लान

Haryana Police: हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने आज गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किए है, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है उनका स्थानांतरण पुलिस लाइन में किया जाए. इस संबंध में अनिल विज ने आज एक लिखित निर्देश गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को जारी किए हैं ताकि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है, उनको व्यायाम के माध्यम से फिट किया जा सके और उसके बाद ही उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः Haryana Crime: हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! अवैध हथियार समेत 4 गिरफ्तार, लारेंस बिश्नोई गैंग से जुडे़ तार

विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश में कहा है कि "प्राय: यह देखा गया है कि पुलिस विभाग में कई पुलिस कर्मियों का वजन अधिक हो गया है और समय के साथ-साथ उनका वजन और अधिक बढ़ता जा रहा है" उन्होंने अपने निर्देश में यह भी लिखा है कि "मैं चाहूंगा कि पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की फिटनेस बनाए रखने के लिए, जिन पुलिस अधिकारी/कर्मी का वजन अधिक हो गया है, उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए और जब तक वे ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते, तब तक उन्हें व्यायाम करवाया जाए" उल्लेखनीय है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कर्मियों की फिटनेस बहुत आवश्यक है, इसी को मद्देनजर रखते यह निर्देश दिए गए है ताकि राज्य को अपराधमुक्त किया जा सके.

(इनपुटः विनोद लांबा)

Trending news