Haryana Police Constable Bharti: हरियाणा में नौकरी का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यार्थियों का इंतजार खत्म हुआ. दो दिन पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSCC) ने ग्रुप सी और डी के कई पदों पर परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए. इसमें लगभग 24 हजार अभ्यार्थियों का अलग-अलग विभागों में चयन हुआ. इसके तहत चयनित अभ्यार्थियों में से नवनियुक्त पुलिस कांस्टेबल की ज्वाइनिंग शुरू हो गई है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर बेल्ट नंबर दिया जा रहा है. HSSC ने 110 कैंडीडेट्स की लिस्ट कैथल भेजी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप सी व ग्रुप डी का रिजल्ट जारी करने के बाद अब युवाओं को ज्वाइनिंग करवाई जा रही है. इसी कड़ी में आज कैथल में पुलिस विभाग में लगे नवनियुक्त कांस्टेबल युवक व युवतियों की ज्वाइनिंग करवा उन्हें बेल्ट नंबर जारी किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Dev Diwali 2024 पर करना है गंगा सन्नान तो यहां करें विजिट, IRCTC लाया टूर पैकेज


स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ज्वाइनिंग करवाने के लिए कैथल जिले में दूसरे जिलों के 100 पुरुष कैंडिडेट में 10 महिला कैंडिडेट को भेजा गया है, जिनमें से अब तक 84 पुरुष कांस्टेबलों को ज्वाइन कर उन्हें बेल्ट नंबर दे दिया गए हैं. वहीं 7 महिला कांस्टेबल भी ज्वाइन कर चुकी हैं. लिस्ट के अनुसार भेजे गए 100 पुरुष कैंडिडेटस की लिस्ट में से 6 अभ्यर्थियों ने भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है. इसलिए वह आज ज्वाइन करने नहीं पहुंचे. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. 


INPUT: VIPIN SHARMA


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!