Haryana Police के चयनित कैंडिडेटस का धरना हुआ खत्म, CM के OSD ने बताई जॉइनिंग की डेट
Haryana News: करीब 90 दिन से अपनी जोइनिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे हरियाणा पुलिस के चयनित 6600 कैंडिडेटस का धरना आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर समाप्त करवाया.
पंचकूला: करीब 90 दिन से अपनी जोइनिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे हरियाणा पुलिस के चयनित 6600 कैंडिडेटस का धरना आज खत्म हो गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना समाप्त करवाया. साथ ही उन्होंने कैंडिडेटस को ये आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर उनकी जॉइनिंग करवा दी जाएगी.
ओएसडी जवाहर यादव की जॉइनिंग की घोषणा के बाद हरियाणा पुलिस के चयनित कैंडिडेट ने अपना धरना समाप्त कर लिया. साल 2019 में हरियाणा पुलिस के सिपाही पद के लिए भर्ती की गई थी, लेकिन उस भर्ती के बाद 6600 महिला और पुरुष चयनित कैंडिडेट्स को जोइनिंग नहीं दी गई थी और करीब 3 महीने से पंचकूला के सेक्टर 5 धरना स्थल पर धरना दे रहे थे.
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव धरना स्थल पर पहुंचे और कैंडिडेट का धरना समाप्त करवाया. मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस में चयनित कैंडीडेट्स की 15 दिन में जॉइनिंग करवा दी जाएगी. जवाहर यादव ने कहा कि उनकी सरकार के समय कोई भी भर्ती रद्द नहीं हुई बल्कि दो भर्तियों की जांच सरकार द्वारा खुद करवाई गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ लोग हैं जिनका वह नाम नहीं लेना चाहते हैं, उन्होंने ही हरियाणा सरकार द्वारा की जाने वाली भर्तियों में अड़चन डाली जाती है. OSD ने कहा कि हरियाणा पुलिस में चयनित कैंडीडेट्स की जॉइनिंग को रुकवाने का काम सरकार ने नहीं किया बल्कि विपक्ष द्वारा देरी करवाई गई है.
Input: दिव्या राणा