Haryana Political Crisis: विधानसभा में क्या हुआ सबने देखा, क्या इनके पास हैं विधायक, दुष्यंत चौटाला पर नायब सैनी का पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2241029

Haryana Political Crisis: विधानसभा में क्या हुआ सबने देखा, क्या इनके पास हैं विधायक, दुष्यंत चौटाला पर नायब सैनी का पलटवार

Haryana Political Crisis: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला को जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा यह लोग मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. जनता ने इन्हें नकार दिया है. यह लोग सत्ता में आने वाले नहीं हैं.

Haryana Political Crisis: विधानसभा में क्या हुआ सबने देखा, क्या इनके पास हैं विधायक, दुष्यंत चौटाला पर नायब सैनी का पलटवार

Haryana News: CM नायब सैनी ने कहा दस मई के बाद हरियाणा में हरियाणा केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम शुरू होंगे. सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश में नरेंद्र मोदी की लहर है और हरियाणा से 11 कमल खिलेंगे. सैम पित्रोदा के इस्तीफे को लेकर नायब सैनी ने कहा कि पित्रोदा कांग्रेस का लंबे समय से कार्यकर्ता हैं और इंटरनेशनल लेवल पर कांग्रेस को रिप्रेजेंट किया है. सैम पित्रोदा का इस्तीफा एक ड्रामा है कांग्रेस ने जो तय किया था वही सैम पित्रोदा ने कहा है. कांग्रेस के पास कोई विजन और नीति नहीं है. घमंडिया गठबंधन के लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने और एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं.

मुंगेरी लाल के सपने
भूपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला को जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा यह लोग मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. जनता ने इन्हें नकार दिया है. यह लोग सत्ता में आने वाले नहीं हैं.  यह लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, जनता का शोषण करने और लोगों को प्रताड़ित करने का काम करते हैं. सितंबर के महीने में जब विधानसभा के चुनाव होंगे तो बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार प्रदेश में बनेगी.

ये भी पढ़ें: 3 विधायकों ने वापस लिया समर्थन फिर भी इस नियम से 'सेफ' है नायब सैनी की सरकार

कांग्रेस को बताया पीड़ित
सरपंचों की नाराजगी पर नायब सैनी ने कहा कि कोई सरपंच नाराज नहीं है. सिर्फ कांग्रेस नाराज है. क्योंकि कांग्रेस पीड़ित है. लोगों ने कांग्रेस को निकाल दिया है. सिरसा में दर्जनों सरपंच बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस की सरकार में हमेशा दंगे होते थे, लेकिन मोदीजी की शासन में कोई भी दंगा नहीं हुआ है. सीएम सैनी ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में क्या हुआ यह सबने देखा है. दुष्यंत चौटाला के पास क्या विधायक हैं? जो वो अल्पमत की बात कर रहे हैं. बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि अगर सदन में अविस्वास प्रस्ताव आती है तो जेजेपी उसका समर्थन करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से भी अपील की कि वो कदम उठाएं.

INPUT- Kamarjeet Singh

Trending news