Haryana News: हरियाणा के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले बाबुओं को अब प्रमोशन के लिए इंटरनल एग्जाम देना होगा. सरकार के इस फैसले के खिलाफ कर्मचारी लामबंद हो गए है. हिसार में आज कर्मचारियों ने सरकार के नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाकर जमकर विरोध किया. हिसार में जुटे कर्मचारियों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के अनुभव को दरकिनार कर दिया गया है, इससे एक तरह से कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया गया है. आने वाले दिनों में हरियाणा में बड़े आंदोलन का आगाज किया जाएगा. सर्व कर्मचारी संघ सरकार के इस फैसले के खिलाफ पूरे हरियाणा में रणनीति तैयार करते हुए बड़े आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे.


(इनपुटः रोहित कुमार)