Hisar News: आज हिसार लघु सचिवालय परिसर में संयुक्त किसान मोर्चा का अपनी मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 21वें दिन भी जारी रहा. मोर्चे ने आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विशाल धरना देकर लघु सचिवालय का घेराव किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज धरना प्रदर्शन शमशेर सिंह नंबरदार, रणवीर सिंह मलिक एंव करतार सिंह सिवाच की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से किया गया. वहीं सतबीर धायाल, राजीव मलिक, सरदानंद राजली, सोमवीर पिलानिया एंव कुलदीप पूनिया ने संयुक्त रूप से संचालन किया. संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने 72 गांवों का मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर जिला प्रशासन से बातचीत की. जिला प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया कि 7 फरवरी तक सभी मांगों को मान लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Bihar के पूर्व CM Karpoori Thakur को मरणोपरांत भारत रत्न से किया जाएगा सम्मानित


किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने 7 फरवरी तक हमारी मांगों का हल नहीं लेती तो 8 फरवरी से लघु सचिवालय के सामने हिसार राजगढ़ हाईवे पर पक्का मोर्चा लगाएंगे. तबतक के लिए लघु सचिवालय पर लगातार धरना जारी रहेगा. 


26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के अनुसार ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. सभी किसान-मजदूर बड़ी संख्या में अपने ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर 26 जनवरी को शहर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.