Haryana Vidhansabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होना है और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्य में वोटिंग एक ही चरण में पूरी की जाएगी. भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी जैसी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत से इस चुनावी दौड़ में जुटी हुई हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कई सीटें काफी खास हैं, उन्ही में से एक है सोनीपत जिले की खरखौदा विधानसभा सीट.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा का है ससुराल
खरखौदा में मुख्य मुकाबला लगभग कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता है. इस बार भी समीकरण कुछ ऐसी ही होने वाले हैं. इस सीट की दिलचस्प बात यह है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ससुराल यहीं है, जो इस क्षेत्र को और भी महत्वपूर्ण बनाता है. इसी वजह से यह सीट पर सभी की नजरें होती हैं.     


भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ससुराल  
खरखौदा की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि यह भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ससुराल है, जिससे यहां के लोग उनके प्रति खास विश्वास रखते हैं. इस क्षेत्र को हुड्डा का गढ़ माना जाता है. शहर का नाम 'खरक' शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है दुकान, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता है.


आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र
खरखौदा विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र सोनीपत लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार, खरखौदा की जनसंख्या 1,60,508 थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार जयवीर ने जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें: BJP की चुनौती एक परिवार, एक टिकट की नीति! कोई बेटे तो कोई भतीजे के लिए मांग रहा टिकट


कांग्रेस का गढ़ रहा खरखौदा
बता दें, खरखौदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रभाव पिछले तीन चुनावों से बना हुआ है. 2019, 2014, और 2009 के चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो कांग्रेस उम्मीदवार जयवीर सिंह ने हर बार यहां से जीत दर्ज की है.


साल 2019 का चुनाव परिणाम
साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जयवीर सिंह को 38,577 वोट मिले, जबकि जेजेपी के पवन कुमार 37,033 वोटों के साथ करीबी मुकाबले में रहे. वहीं, बीजेपी की मीना रानी को 20,542 वोट मिले, जबकि LSP के सागर भगेटा सिर्फ 1,655 वोटों पर सिमट गए.


पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जयवीर सिंह 38,577
जेजेपी पवन कुमार 37,033
बीजेपी मीना रानी 20,542
LSP सागर भगेटा 1,655

साल 2014 का चुनाव परिणाम
साल 2014 के चुनाव में भी कांग्रेस के जयवीर सिंह ने 37,829 वोटों के साथ जीत दर्ज की. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार पवन कुमार 23,647 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. साथ ही INLD की अनीता को 22,477 वोट मिले, जबकि बीजेपी के डॉ. कुलदीप ककरन को 13,953 वोट मिले.


पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जयवीर सिंह 37,829
निर्दलीय पवन कुमार 23,647
आईएनएलडी अनीता 22,477
बीजेपी डॉ. कुलदीप ककरन 13,953

2009 का चुनाव परिणाम
2009 के चुनाव में कांग्रेस के जयवीर सिंह ने 43,684 वोट हासिल किए, INLD के राजू को 18,400 वोट मिले, जबकि बीजेपी के राम निवास को 2,224 और बीएसपी के राजवीर को 2,110 वोटों पर संतोष करना पड़ा. ऐसे में खरखौदा विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस का वर्चस्व कायम रहा है. जयवीर सिंह की लगातार जीतकर कांग्रेस की वर्चस्व कायम रखें. इस क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती को दर्शाती है.


पार्टी प्रत्याशी वोट
कांग्रेस जयवीर सिंह 43,684
INLD राजू 18,400
बीजेपी राम निवास 2,224
बीएसपी राजवीर 2,110

 


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!