Women U-15 Cricket प्रतियोगिता में हरियाणा ने मारी बाजी, गुरूग्राम की 3 बेटियों ने दिलाई जीत
अंडर-19 वुमन क्रिकेट टीम (U-19 Women Cricket Team) ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद देश का नाम रोशन किया. इसी कड़ी में अब हरियाणा की बेटियां भी किसी से कम नहीं है.
देवेंद्र भारद्वाज/ गुरुग्राम: अंडर-19 वुमन क्रिकेट टीम (U-19 Women Cricket Team) ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद देश का नाम रोशन किया. इसी कड़ी में अब हरियाणा की बेटियां भी किसी से कम नहीं है. हरियाणा वूमेन क्रिकेट टीम (Haryana Women Cricket Team) अंडर फिफ्टीन ने झारखंड के रांची में हुई नेशनल प्रतियोगिता में जीत हासिल करके एक और इतिहास रच दिया है.
हरियाणा क्रिकेट टीम में गुरुग्राम से 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें कनक, आराध्य गुप्ता और मयूरी ने बेहतर प्रदर्शन किया और हरियाणा की टीम को जीत दिलाई. शुक्रवार को खत्म हुई इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर गुरुग्राम पहुंची. जहां तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. गुरुग्राम पहुंचने पर खिलाड़ियों ने कहा कि अब लड़कियां किसी से कम नहीं है.
क्रिकेट में महिलाएं अब बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. न केवल क्रिकेट बल्कि दूसरे खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए महिलाओं में सशक्तिकरण बढ़ रहा है. इसी बीच अब आने वाले दिनों में जिस तरह से महिला खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन पर एक सम्मान दिया जा रहा है, इससे उनके खेल को और भी बढ़ावा मिलेगा.