Haryana Heatwave Alert: हरियाणा में गर्मी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. सोमवार को हरियाणा में तापमान 43 डिग्री पहुंच चुका है. इसी कड़ी में नूंह में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रदेश के हर जिले में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को हरियाणा के कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 जिलों में रेड अलर्ट जारी
बढ़ती गर्मी में हीटवेव को देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल के लिए दो जून तक रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. नौतपा का कहर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के अधिकांश जिलों में पारा 47 डिग्री के पार जा सकता है. आसमान से उगलती आग के कारण सुबह 9 बजे से लोगों की परेशानी गर्मी की वजह से बढ़ रही है.


ये भी पढ़ें: हीट स्ट्रोक मरीजों के लिए दिल्ली के इन 26 अस्पतालों में बेड किए जाएंगे आरक्षित: सौरभ


दोपहर 12 बजे से चार बजे तक घर में रहने की सलाह
गर्मी के प्रकोप के कारण सड़कों पर बहुत कम वाहन देखने को मिल रहे है. नूंह जिला के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह भी दी है कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें. खासकर दोपहर 12 बजे से चार बजे तक लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. गर्मी के कारण बाजार की रौनक गायब हो गई. 


Input: Anil Mohania


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।