Dusu Election 2024: DUSU चुनाव काउंटिंग मामले में लगी रोक को हाईकोर्ट ने हटाया, जल्द होगी काउंटिंग
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव की काउंटिंग पर हाई कोर्ट ने रोक को हटा दिया है. यह निर्णय 26 नवंबर तक काउंटिंग कराने की अनुमति देता है. इस मामले में चुनाव प्रचार के दौरान छात्रों द्वारा किए गए नियमों के उल्लंघन का सवाल उठाया गया था.
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव की काउंटिंग पर हाई कोर्ट ने रोक को हटा दिया है. यह निर्णय 26 नवंबर तक काउंटिंग कराने की अनुमति देता है. इस मामले में चुनाव प्रचार के दौरान छात्रों द्वारा किए गए नियमों के उल्लंघन का सवाल उठाया गया था. चुनाव प्रचार के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में होर्डिंग, पोस्टर और पम्पलेट्स की भरमार हो गई थी, जिससे परिसर गंदा हो गया था. इस गंदगी के चलते मामला हाई कोर्ट में पहुंचा, जहां यह सवाल उठाया गया कि क्या प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग के नियमों का पालन किया है.
हाई कोर्ट की सुनवाई और निर्णय
हाई कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए चुनाव काउंटिंग पर रोक लगा दी थी. लेकिन प्रत्याशियों के वकील आशु बिधूड़ी ने बताया कि विश्वविद्यालय को छात्रों द्वारा फैलाए गए गंदगी को साफ कर दिया गया है. इसके बाद कोर्ट ने राहत देते हुए काउंटिंग को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: Earthquake: हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, स्थानीय लोगों में मच गई हलचल
भविष्य के लिए नए नियम
दिल्ली विश्वविद्यालय ने चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन को देखते हुए एक नई टीम का गठन किया है. अब भविष्य में होने वाले DUSU चुनावों में सभी नियमों का पालन किया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्याशियों को चुनाव से पहले एक लाख रुपये की सिक्योरिटी दिल्ली विश्वविद्यालय के पास जमा करनी होगी. हालांकि, DUSU चुनाव की काउंटिंग के दौरान छात्रों की कितनी गैदरिंग होगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. साथ ही, जीतने वाले प्रत्याशियों के जश्न में भी क्या बदलाव होगा, इस पर भी चर्चा की जा रही है.
रिपोर्ट /नसीम अहमद