तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवार 2 युवकों की ली जान
करनाल NH-44 पर घरौंडा फ्लाईओवर पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला, तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया. दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
कमरजीत सिंह विर्क/करनाल: करनाल NH-44 पर घरौंडा फ्लाईओवर पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला, तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया. दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दिल्ली से जम्मू जा रही एक टूरिस्ट बस के ड्राइवर ने घरौंडा के पास दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया है. तेज रफ्तार बस बाइक सवार युवकों को रौंदती हुई उन्हें करीब 100 फीट तक घसीट कर ले गई.
तेज रफ्तार बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दो हिस्सों में टूट गई और एक युवक का शव बस के पहिए के बीच फंस गया. मृतक युवक दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं. शुक्रवार देर रात दिल्ली से जम्मू जा रही एक टूरिस्ट बस के ड्राइवर ने घरौंडा के पास दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया. तेज रफ्तार बस बाइक सवार युवकों को रौंदती हुई उन्हें करीब 100 फीट तक घसीट कर ले गई.
ये भी पढ़ेंः Auto Fare Increased: दिल्ली में ऑटो और टैक्सी में सफर करना हुआ महंगा, जानें कितने देने होंगे पैसे
बाइक सवार दोनों युवकों के शव बस के नीचे ही फस गए. हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दुर्घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे का शिकार हुए दोनों मृतकों के शवों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया. पुलिस को दुर्घटना स्थल से एक आधार कार्ड ओर दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली के निवासी थे दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहादुर सिंह पुलिस जांच अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकरी देते हुए बताया कि कुछ देर पहले दो युवकों के बस के नीचे कुचले जाने की सूचना मिलने की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे है, टूरिस्ट बस माता वैष्णो देवी जा रही थी जिसकी चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो चुकी है, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है, बस को कब्जे में ले लिया गया है, वही बस चालक व परिचालक दोनों मौके से फरार हो चुके हैं.
WATCH LIVE TV