Hindi Diwas Wishes: 'एकता की जान है, हिन्दी देश की शान है' ऐसे ही बधाई संदेश भेजकर इस हिन्दी दिवस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें हिन्दी दिवस की बधाई.
Trending Photos
Hindi Diwas Wishes: हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को देश की राजभाषा का दर्जा दिया गया. यह देश की सबसे ज्यादा और विश्व की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके हिन्दी दिवस के बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें हिन्दी दिवस की बधाई दे सकते हैं.
हिन्दी दिवस Wishes-
1. निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल.
2. हिन्दी भाषा नही भावों की अभिव्यक्ति हैं, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं.
3. हिन्दी में बात है क्योंकि हिन्दी में जज्बात है.
4. वही वीर देश का प्यारा है, हिन्दी ही जिसका नारा है.
5. अंग्रेजी को पछाड़ दो, हिन्दी को आकार दो.
6. हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है, हिंदुस्तानी हैं हम और हिन्दी हमारी जुबान है.
7. हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी, हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी, हर दिल का अरमान है हिन्दी.
8. विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है, इनमें हमको सबसे प्यारी हिन्दी मातृभाषा हमारी है.
9. वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभिमान हैं भाषा.
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिन्दी भाषा.
10. दीप से दीप जलाए जा, हिंदी भाषा का ज्ञान फैलाए जा. पढ़ना है, पढ़ाना है, सबको सिखाना है, हिंदी भाषा को आगे बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें- हरियाणवी स्टार Sapna Choudhary के पास कौन-कौन सी हैं कार, स्टेज परफॉर्मेंस का कितना करती हैं चार्ज
ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला से भी ज्यादा बोल्ड और खूबसूरत है ऋषभ पंत की Girlfriend