Hisar News: सीवर के पानी से घिरे हिसार के 'ऐसे विकास' पर उबल रहे लोग, फिजूलखर्ची पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2392213

Hisar News: सीवर के पानी से घिरे हिसार के 'ऐसे विकास' पर उबल रहे लोग, फिजूलखर्ची पर उठे सवाल

Haryana News: हिसार के लोगों का कहना है कि मूलभूत जरूरतों को छोड़कर सरकार जगह-जगह रेप्लिका बनाने पर पैसा खर्च कर रही है. इसकी जगह उसे शहर में विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि उनकी परेशानी खत्म हो. 

Hisar News: सीवर के पानी से घिरे हिसार के 'ऐसे विकास' पर उबल रहे लोग, फिजूलखर्ची पर उठे सवाल

Hisar News in Hindi: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न जिलों में मूलभूत सुविधाओं और विकास का मुद्दा गरमा गया है. एक ओर सीएम नायब सैनी समेत प्रदेश के मंत्री, विधायक पिछले 10 साल में विकास कार्यों में तेजी लाने का दावा करते नहीं थक रहे, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरने की कोई मौका नहीं छोड़ रही. पंचकूला, पलवल, अंबाला, गुरुग्राम समेत प्रदेश के कई शहरों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी. ऐसे में हिसार के विधायक और प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता के क्षेत्र के लोग भी सीवर के ओवरफ्लो से परेशान हैं. इतना ही नहीं, लोग शहर के विकास के मामले में मंत्री की गलत प्राथमिकताओं से नाराज हैं. 

उनका कहना है कि शहर में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और विधायक शहर में लाखों की लागत से चौक-चौराहों पर रेप्लिका (प्रतिकृति) का उद्घाटन किए जा रहे हैं. वहीं मंत्रालय यह मानने को शायद राजी नहीं कि ड्रेनेज सिस्टम खराब होने की वजह से जलभराव हो रहा है. 

कमल गुप्ता ने किया था उद्घाटन 
दरअसल इस बार अच्छी बारिश हो रही हैं. कई इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था न होने से सड़कों पर जलभराव हो रहा है. इतना ही नहीं जगह-जगह सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद शहर की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं. सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. इधर हाल ही में शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अलग-अलग जगह प्रतिकृति लगाई गई हैं.

fallback

इनमें तुलसी चौक पर लाल किले का मॉडल, सिरसा चुंगी पर अर्जुन रथ, सेक्टर 16-17 में शंख और सेक्टर 13 में अशोक स्तंभ शामिल है. इनके निर्माण पर करीब 66 लाख रुपये की लागत आए. इनका उद्घाटन 13 जुलाई को किया गया था.

इन स्थानों के लिए हो चुकी है घोषणा 
इसके अलावा मंत्री कमल गुप्ता ने सेक्टर 9-11 के प्रवेश द्वार पर इंडिया गेट, पुराने रेलवे ब्रिज पर नए संसद भवन, लक्ष्मी चौक के पास चंद्रयान, सिविल अस्पताल के पास राम मंदिर और दिल्ली रोड पर वेलकम गेट के निर्माण की भी घोषणा की है.

परेशान जनता को नहीं भा रहा सौंदर्यीकरण 
हिसार के लोगों और विपक्षी नेताओं ने हरियाणा सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि मूलभूत जरूरतों को छोड़कर सरकार जगह-जगह रेप्लिका बनाने पर पैसा खर्च कर रही है. इसकी जगह उसे शहर में विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि उनकी परेशानी खत्म हो.

fallback

 स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक आम जनता से जुड़े मुद्दों पर आंखें मूंदकर बैठे हुए हैं, लेकिन जगह-जगह प्रतिकृति बनाने पर बेवजह खर्च किया जा रहा है, जो कि जनता के किसी काम नहीं आने वाली. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पार्क और स्टेडियम भी जलमग्न हो जाते हैं.  

वहीं स्वास्थ्य मंत्री के प्रवक्ता सुरेश गोयल के मुताबिक हिसार में लगाई ये प्रतिकृतियां राष्ट्र के गौरव का प्रतीक हैं. यह शहर को सुंदर बनाती हैं और  सौंदर्यीकरण भी विकास प्रक्रिया का ही हिस्सा है. उनका कहना है कि जलभराव सिर्फ बारिश के समय ही होता है. साथ ही ये भी कहा कि शहर में सीवर और  जल निकासी की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. 

Trending news