Relationship Tips: छोटी-छोटी बातों पर भड़क उठते है आपके पति, तो इस तरह से करें हैंडल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2131083

Relationship Tips: छोटी-छोटी बातों पर भड़क उठते है आपके पति, तो इस तरह से करें हैंडल

अगर आपका पार्टनर आप से गुस्सा है तो आप अपने पार्टनर के गुस्से को शांत करने की कोशिश न करें. क्योंकि ऐसा करने से आपका रिश्ता और भी खराब हो सकता है. क्योंकि गुस्से में कई बार ऐसी बातें मुंह से निकल जाती है जो कि पति-पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है.

 

Relationship Tips: छोटी-छोटी बातों पर भड़क उठते है आपके पति, तो इस तरह से करें हैंडल

Relationship Tips: आज के समय में पति-पत्नी का शायद ही ऐसा कोई रिश्ता होगा, जिसमें लड़ाई-झगड़ा न होता हो. रूठना-मनाना हर रिश्ते के बीच लग रहता है. लेकिन यदि अगर किसी ऐसे शख्स से साथ आपकी शादी हो जाए जिसमें एंगर इश्यू हो तो आपका जीवन दुश्वार हो जाता है. अक्सर आमतौर पर पुरुष ज्यादा गुस्सैल मिजाज वाले होते हैं. जिसके कारण कई बार मतभेद होने पर बीवी को बातों के साथ-साथ शारीरिक हिंसा का सामना भी करना पड़ सकता है.

हालांकि समाज में डर और परिवार के प्रेशर से कारण ज्यादातर औरतें पति के खराब व्यवहार को स्वीकार कर लेती है. लेकिन उनके साथ अगर ऐसा रोज होने लगे तो आपको कई न कोई ठोस कदम जरूर उठाना चाहिए. यदि आपके पास किसी भी तरह का कोई विकल्प नहीं है तो आज हम बताएंगे गुस्सैल पति को हैंडल करने के ये तरीके जो कि आपके बहुत कम सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: एक ओवर में लगातार 5 छक्के ठोक बनाया खास रिकॉर्ड, कुछ दिन बाद पुलिस ने भेजा समन

पूरी तरह खुद को रखें शांत
यदि आपका पार्टनर ज्यादा गुस्सा है, तो आपको मतभेद होने पर खुद को शांत रखने की पूरी तरह कोशिश करें. यह तरीका आपके रिश्ते को कमजोर होने से बचाने के साथ झगड़े को बढ़ने से भी रोकता है. अगर देखा जाए तो इसमें कोई भी दोराय नहीं है कि ऐसा कर पाना मुश्किल होगा. लेकिन रिश्ते की नींव को मजबूत बनाए रखने के लिए आपके लिए यह बहुत जरूरी है.

अगर आपका पार्टनर आप से गुस्सा है तो आप अपने पार्टनर के गुस्से को शांत करने की कोशिश न करें. क्योंकि ऐसा करने से आपका रिश्ता और भी खराब हो सकता है. क्योंकि गुस्से में कई बार ऐसी बातें मुंह से निकल जाती है जो कि पति-पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है.

सीमाएं करें निर्धारित
रिश्ता चाहे जो भी हो इसमें सीमाओं को पूरी तरह से निर्धारित करना बहुत जरूरी होता है. खास तौर पर आपको यह जरूर करना चाहिए. जग आपका पति या पार्टनर गुस्सैल स्वभाव का हो. आपको ऐसा करने से आपको ऐसी बातों का बिल्कुल भी सामना नहीं करना पड़ेगा. जिसे सुनकर आपको गुस्सा आ जाए.

अपमान और खराब व्यवहार को न करें बर्दाश्त
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कि कई बार अपने खराब व्यवहार को अपने गुस्से के सहारे जस्टिफाई करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर आपका पति गुस्से में आपको गंदी बातें कहे या मारे तो उसे आपको बिल्कुल भी नहीं सहना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आप अपने आने वाले दिनों को और भी मुश्किल बना लेंगे.