IBA Women’s World Boxing Championships 2023: निखत जरीन ने जीत से खोला भारत का खाता, दूसरे राउंड में ही किया नॉक आउट
भारत की स्टार मु्केबाज निखत जरीन ने गुरुवार को जरबैजान की अनाखानिम इस्माइलोवा हराकर IBA Women’s World Boxing Championships 2023 की शानदार शुरुआत की.
IBA Women’s World Boxing Championships 2023: भारत की स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने कल यानी गुरुवार को IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में भारत की चुनौती की शुरुआत की. इस दौरान निखत जरीन ने अजरबैजान की अनाखानिम इस्माइलोवा को RSC (REFEREE STOPS CONTEST) के जरिये करारी शिकस्त दी. टूर्नामेंट की शुरुआत में ही मिखत ने बेहतर प्रदर्शन कर घरेलू दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरीं.
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2.0: शोक प्रस्ताव के साथ शुरू होगा हरियाणा बजट का दूसरा चरण, इन सवालों पर होगी चर्चा
Commonwealth Games 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट निखत ने 50 किग्रा भार वर्ग में अपनी प्रतिद्वंदी अजरबैजान की मुक्केबाज को करारी शिकस्त दी. इस दौरान निखत ने पहले अपनी प्रतिद्वंदी को परखने में थोड़ा समय लगाया, लेकिन एक बार खेल समझने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मौजूदा चैंपियन होने के बावजूद यहां गैर वरीयता प्राप्त निखत जरीन ने आक्रामक रवैया अपनाया और अपनी विरोधी पर लगातार कई घूंसे जड़े.
निखत का खेल इतना आक्रामक था कि खेल को दूसरे राउंड में ही रोकना पड़ा. इस गेम में निखत इस्माइलोवा पर बहुत भारी पड़ी. वहीं रेफरी ने तीन तक गिनती करके इस्माइलोवा को समय दिया और फिर दूसरे राउंड में ही मुकाबला रोक दिया.
वहीं निखत ने चैंपियनशिप में गैर वरीयता प्राप्त होने के बारे में कहा कि यह कोई परेशानी नहीं है. यह ड्रा पर निर्भर है और कोई भी वरीयता हासिल कर सकता है. यह मायने नहीं रखता, लेकिन मेरा ड्रा अच्छा है और प्रतियोगिता आगे बढ़ने के साथ मुझे कड़ी प्रतिद्वंद्वियों का सामना करना पड़ेगा.
वहीं निखत ने अपने अगले मुकाबले को लेकर कहा कि (जो कि शीर्ष वरीयता प्राप्त और 2022 की अफ्रीकी चैंपियन रौमेसा बौआलम से होगा) मैं उस मुक्केबाज को जानती हूं, लेकिन मैं कभी उसके विरुद्ध नहीं खेली हूं. मुझे खुशी है कि भारत की तरफ से पहला मुकाबला मैंने लड़ा और उम्मीद है कि मैं इसका अच्छा अंत करूंगी.