ICC World Cup 2023 Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1856165

ICC World Cup 2023 Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

ICC World Cup 2023 Team India Squad: BCCI आज दोपहर 1.30 बजे श्रीलंका के कैंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान करेगी.

ICC World Cup 2023 Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

ICC World Cup 2023 Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. BCCI आज दोपहर 1.30 बजे कैंडी, श्रीलंका से विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगा. फिलहाल भारतीय टीम एशिया कप खेल रही है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एशिया कप की टीम से ही विश्व कप की टीम का चयन किया जाएगा. 

दोपहर 1.30 बजे ऐलान
BCCI आज दोपहर 1.30 बजे श्रीलंका के कैंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी. आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार में प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव देख सकते हैं.  

इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
एशिया कप 2023 के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जबकि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाना है. ऐसे में एशिया कप के लिए चयनित टीम के तीन खिलाड़ियों का नाम विश्व कप की लिस्ट से कट सकता है. इसमें संजू सैमसन, कृष्णा और तिलक वर्मा के बाहर होने की संभावना सबसे ज्यादा है. दरअसल, भारत के पास गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं, जिसकी वजह से कृष्णा का चयन होना मुश्किल है. विकेट कीपर के रूप में टीम के पास केएल राहुल और ईशान किशन हैं, जिसके वजह से संजू सैमसन को मौका मिलने की संभावना कम है. वहीं एशिया कप में शामिल तिलक वर्मा को भी अब तक मौका नहीं मिला है, जिसकी वजह से विश्व कप टीम में उनका चयन भी मुश्किल है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह.

वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल-
पहला मैच- 08 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में
दूसरा मैच- 11 अक्टूबर, अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में
तीसरा मैच- 14 अक्टूबर, पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में
चौथा मैच- 19 अक्टूबर, बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में
पांचवा मैच- 22 अक्टूबर, न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में
छठा मैच- 29 अक्टूबर, इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में
सातवां मैच- 02 नवंबर, श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में
आठवां मैच- 05 नवंबर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में
9वां मैच- 12 नवंबर, नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में