नई दिल्ली: शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसे आइसक्रीम खाना ना पसंद हो. आइसक्रीम खाना सबको पसंद होता है. चाहे हमें डेजर्ट में खाना हो या फिर खाने से पहले हम हमेशा आइसक्रीम खाने का कोई न कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं. हमें अक्सर आइसक्रीम खाने से ये कहकर मना किया जाता है कि आइसक्रीम ठंडी होती है और इससे सर्दी-जुखाम हो सकता है, सर्दियों में तो हमें आइसक्रीम खाने से एकदम मना कर दिया जाता है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि सर्दियों में आइसक्रीम खाने से नुकसान तो दूर उल्टा फायदे होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्दियों में आइसक्रीम खाने के फायदे


हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो आइक्रीम भले ही ठंडी होती है लेकिन ये गर्म तासीर की होती है. इसमें मौजूद फैट कंटेंट शरीर में गर्मी को बढ़ाता है. इस वजह से आइसक्रीम सर्दियों में भी खाने योग्य है. साथ ही गले में खराश होने पर भी आइसक्रीम खाने से काफी राहत मिलती है. 


स्ट्रेस से मिलता है राहत
आइसक्रीम खाने से तनाव से भी मुक्ति मिलती है. एक सर्वे में यह पाया गया है कि अगर कोई दिनभर के काम-काज से थक चुका है तो उसे आइसक्रीम खाना चाहिए. आइसक्रीम खाने से स्ट्रेस और मेंटल थकान से राहत मिलती है.


विटामिन से होता है भरपूर 
आइसक्रीम में Vitamin-A,B2 और B12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.  Vitamin-A,B2 और B12 हमारी आखों, हड्डियों और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन इसके साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि आइसक्रीम की क्वालिटी कैसी है.   


ये भी पढ़ें: इन 4 राशियों के लिए बेहद खास होगा 2023, खुशियों के साथ होगी धन की बरसात 


ओमेगा 3 (Omega-3) भी होता है मौजूद 
एक बढ़िया आइसक्रीम में अच्छे-खासे मात्रा में Vitamin-D और  Omega-3 पाया जाता है.  Omega-3 त्वाचा, बालों और दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद होता है. साथ ही आइसक्रिम में मौजूद Vitamin-D हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है.