राजधानी में बुधवार को एमसीडी ने अनधिकृत कॉलोनियों व रूरल एरिया में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की. एमसीडी ने एक ही दिन में 37 अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया. इस दौरान 19 प्रॉपर्टी सील भी की गई.
Trending Photos
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दूसरे दिन भी नगर निगम का पीला पंजा जारी है और लगातार अवैध कॉलोनीयों पर डिमोलिशन की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है. आज बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार में अवैध रूप से बसाई गई भूमि पर नगर निगम का पीला पंजा चलाया गया है. कल बुराड़ी इलाके के प्रधान एनक्लेव के पास यमुना पुस्ते पर बसी कॉलोनी को धराशाई किया गया था. आज सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी व नगर निगम के अधिकारी वेस्ट कमल विहार पहुंचे और अवैध रूप से बसी कॉलोनी पर नगर निगम का पिला पंजा चलाया गया.
राजधानी में बुधवार को एमसीडी ने अनधिकृत कॉलोनियों व रूरल एरिया में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की. एमसीडी ने एक ही दिन में 37 अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया. इस दौरान 19 प्रॉपर्टी सील भी की गई. भाटी, मांडी, बुराड़ी, जैतपुर, जामिया नगर, नांगलोई, गोविंदपुरी, वसंतकुंज, कमला नगर और मॉडल टाउन एरिया में अवैध निर्माणों के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई की गई. अभी 1,000 से अधिक अवैध निर्माण एमसीडी की लिस्ट में हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई करनी है. इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एमसीडी ने अगले एक महीने का शेड्यूल तैयार किया है.
एमसीडी अफसरों के अनुसार जिन लोगों ने भी अनधिकृत कॉलोनियों में बिना नक्शा पास कराए मकान बनाए हैं और स्पेशल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत वह प्रॉपर्टी कवर नहीं है. तो ऐसी प्रॉपर्टी के खिलाफ कार्रवाई होगी. वर्तमान में उन अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है, जो एग्रीकल्चरल लैंड पर बिना लैंड यूज चेंज कराए बनाए गए हैं. ज्यादातर ऐसी समस्या डेरा बख्तावरपुर, अलीपुर, बुराड़ी, होलंबी खुर्द, सबोली रोड, लामपुर, बवाना रोड, नरेला, निजामपुर , झड़ौदा, कादीपुर, इब्राहिमपुर, बाबा हरीदास नगर, स्वरूप नगर, टिकरी कलां और खेड़ा खुर्द जैसे ग्रामीण इलाकों में हैं.
अफसरों का कहना है कि बुधवार को एमसीडी के सभी 12 जोन में एक साथ अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें बुराड़ी, जैतपुर, जामिया नगर, नांगलोई, गोविंदपुरी, वसंतकुंज, कमला नगर और मॉडल टाउन एरिया में 37 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया और 19 अवैध निर्माण सील किए गए. खाली प्लॉटों पर जहां कॉलोनाइजेशन हो रहा था. उनके खिलाफ भी एमसीडी ने एक्शन लिया. ऐसे 6 प्रॉपर्टी को एमसीडी ने पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. एमसीडी अफसरों का कहना है कि अवैध निर्माणों की लिस्ट काफी लंबी-चौड़ी है. अगले एक महीने के लिए 1,000 अवैध निर्माणों की लिस्ट तैयार की गई है। ये लिस्ट सभी 12 जोन में पिछले कुछ महीनों के दौरान किए गए अवैध निर्माणों की हैं. इन सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन के लिए अलग-अलग दिनों में कार्रवाई का प्लान बनाया गया है.
फिलहाल आपको बता दें कि नगर निगम की तरफ से इस बार अवैध कॉलोनी को लेकर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. जरूरत है नई कॉलोनी में प्लॉट खरीदने वाले गरीब, अशिक्षित में मजदूर लोग यह सुनिश्चित करने की यदि वह नई कॉलोनी में सस्ते दामों पर प्लॉट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, तो वह खरीदने से पहले एमसीडी की तरफ से जो डोमोशन अभियान चलाया जा रहा है. उसको संज्ञान में जरूर ले हो सकता है कि, आप लापरवाही बर्तते ओर आपको भी अपने घर से बेघर ना होना पड़े.
इनपुट: नसीम अहमद