IMD Weather Forecast: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं आने वाले दो दिन में दिल्ली में भी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
IMD Weather Forecast: दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है. मगर अब कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. इतना ही नहीं आने वाले दो दिन में दिल्ली में भी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली में भी मौसम करवट ले सकता है, जिसकी वजह से ठंड ज्यादा बढ़ सकती है. इस वक्त यूपी समेत उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है. अगले चार दिनों तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिलेगी, IMD के मुताबिक, आनेवाले दिनों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है.
इन यातायत पर पड़ेगा असर
आपको बता दें कि दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से ट्रेनों से लेकर विमानों के टाइम को लेट कर दिया गया है. रेलवे की रिपोर्ट के मुताबिक, 95 ट्रेनें कोहरे की वजह से देर से चल रही हैं.