IND vs AUS टी20 सीरीज का आगाज, जीत की तैयारी के साथ उतरेगी रोहित ब्रिगेड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1359471

IND vs AUS टी20 सीरीज का आगाज, जीत की तैयारी के साथ उतरेगी रोहित ब्रिगेड

IND vs AUS T20 Series का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें लगभग 1.5 साल बाद आमने सामने होंगी. वहीं भारत के लिए सबसे बड़ा मसला उसका मिडिल ऑर्डर कॉम्बिनेशन है.

IND vs AUS टी20 सीरीज का आगाज, जीत की तैयारी के साथ उतरेगी रोहित ब्रिगेड

IND vs AUS Match: आज यानी 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. यह सीरीज 3 मैचों की होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच आज शाम मोहाली में 7 बजे खेला जाएगा. वहीं यह सीरीज T20 World Cup के लिए बहुत अहम होने वाली है. इस सीरीज में भारत अपनी बेहतरीन प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन ढूंढने के कोशिश करेगी. भारत के लिए सबसे बड़ा मसला उसका मिडिल ऑर्डर कॉम्बिनेशन है, जिसे रोहित ब्रिगेड इस सीरीज के जरिये सुलझाने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: ट्रेन हादसों को रोकने के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्टेशनों पर लगेगा प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स

विश्व कप से पहले होने वाले 6 टी20 मैचों के लिए कुछ तेज गेंदबाजों को रेस्ट दिया गया है, लेकिन देखा जाए तो भारत ओवरऑल अपनी मजबूत टीम के साथ ही उतर रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत 3 टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका की भी मेजबानी करेगा. 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 13 मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीम दिसंबर 2020 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी बार खेली थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 12 रन से हराया था. हालांकि यह मैच जिस सीरीज का हिस्सा था, वह सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती थी. 2020 के बाद आज दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

आज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इस स्टेडियम में जो टीम चेज करती है उसे ज्यादातर जीत ही मिली है. इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना बेहतर हो सकता है. मौसम की बात करें तो मोहाली में बादल छाए रहेंगे. बारिश के भी 25% आसार जताए गए हैं.

प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह. 
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, सीन एबॉट.

Trending news