Delhi News: स्वतंत्रता दिवस को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. आशंका जताई जा रही है कि इस बार दिल्ली में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमला हो सकता है. आतंकी संगठन G20 से पहले हमला कर देश की छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. दिल्ली आतंकियों के प्राइम टारगेट पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंकी संगठनों ने रची हमले की साजिश
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक फरवरी 2023 में इनपुट मिला था कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े लोग दिल्ली में रेकी करने की कोशिश कर रहे हैं. मई 2023 के एक अन्य इनपुट के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने अपने सहयोगियों को दिल्ली की प्रमुख सड़कों, रेलवे प्रतिष्ठानों ,दिल्ली पुलिस मुख्यालय और एनआइए दफ्तर समेत दिल्ली में कुछ जगहों का टोह लेने का निर्देश दिया था.


ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में खलल डालने को तैयार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट


 


मई 2023 में पीओके स्थित एक आतंकी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो में दावा किया गया था कि जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली सहित कई भारतीय शहरों को निशाना बनाने की योजना बना रहा है. स्वतंत्रता दिवस-2023 को मुख्य रूप से खतरा पाकिस्तानी संगठनों से है. वहीं इसके अलावा घरेलू आतंकी सगठनों और सिख उग्रवादियों से भी खतरा है. आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवादी संगठनों विशेष रूप से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) को फंडिग कर रही हैं.


वहीं राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में स्वतंतत्रता दिवस की तैयारी आखिरी चरण में है. पीएम नरेंद्र मोदी 10वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए अभी से दिल्ली में सुरक्षा का सख्त पहरा है. खासकर लाल किले की तरफ जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि परिंदा भी पर न मार सके. पुलिस ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के साथ ही पेट्रोलिंग और वाहनों की चेकिंग आज से ही तेज कर दी है. इसके अलावा दिल्ली में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख जंक्शनों पर 3,000 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.