Delhi Weather Update: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में खलल डालने को तैयार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1823740

Delhi Weather Update: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में खलल डालने को तैयार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार 14 और 15 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Delhi Weather Update: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में खलल डालने को तैयार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather News: देशभर में जहां स्वतंत्रता दिवस को लेकर खुशी की लहर है. वहीं मौसम भी इस खुशी में हिस्सा लेने के लिए अग्रसर है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 14 और 15 अगस्त को हल्की बारिश होने के आसार है. वहीं इस बारिश से स्वतंत्रता दिवस के जश्न खलल पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बेहद हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Delhi News: इस नंबर पर कॉल कर डेंगू का करें रोकथाम, MCD11 App का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

 

बता दें कि भारत मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि सोमवार और मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, क्योंकि रविवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार का पूरा दिन उमस भरा रहा. हवा में नमी का स्तर 57 से 74 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.

IMD के अनुसार आज यानी सोमवार को शहर में और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की आशंका है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार 14 अगस्त को एक-दो जगह पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में शाम के समय में बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है.

दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश की आशंका
IMD के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, वेस्ट यूपी, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड सहित अन्य राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाके पर मौजूद है. इसके असर से निचले क्षोभमंडल स्तर में एक ट्रफ बना हुआ है. यही वजह है कि दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है.