Arvind Kejriwal: 'आपातकाल' पड़ा तो Indi Alliance की एकजुटता में बढ़ी धार, जानें ईडी के एक्शन पर क्या बोला विपक्ष
Advertisement

Arvind Kejriwal: 'आपातकाल' पड़ा तो Indi Alliance की एकजुटता में बढ़ी धार, जानें ईडी के एक्शन पर क्या बोला विपक्ष

Arvind Kejriwal Arrested:  ED की टीम ने 2-3 घंटे तक पूछताछ के बाद CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अब CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है. INDIA गठबंधन के सभी नेताओं ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए इसे तानाशाही बताया हैं.

Arvind Kejriwal: 'आपातकाल' पड़ा तो Indi Alliance की एकजुटता में बढ़ी धार, जानें ईडी के एक्शन पर क्या बोला विपक्ष

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ा एक्शन लेते हुए CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से पहले ED ने CM केजरीवाल को पूछताछ के लिए 9 समन भेजे थे, लेकिन CM केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए. वहीं आज CM ने गिरफ्तारी से संरक्षण के लिए HC का रुख किया, लेकिन CM केजरीवाल को HC से कोई राहत नहीं मिली. HC में सुनवाई के महज कुछ घंटे बाद ED की टीम CM केजरीवाल के आवास पहुंची, 2-3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अब CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है. INDIA गठबंधन के सभी नेताओं ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए इसे तानाशाही बताया हैं.

प्रियंका गांधी ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया असंवैधानिक
प्रियंका गांधी ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िए, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ़ है.

देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिए गए हैं. तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिए गए हैं. अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया BJP का अंहकार
'रोज जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले गैर कानूनी तरीके से कमजोर करने की कोशिश कर रही है. अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल - कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता.विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ठीक चुनाव से पहले निशाना नहीं बनाया जाता. सच यह है की भाजपा आने वाले चुनाव परिणाम से पहले ही डर गयी है और बौखलाहट में विपक्ष के लिए हर तरह की मुश्किलें पैदा कर रही है. वक्त है बदलाव का !अबकी बार …सत्ता के बाहर !!'

डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है- राहुल गांधी
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.'

बीजेपी में शामिल होने वाले सब नेता सत्य हरिश्चंद्र- सीतराम येचुरी 
माकपा नेता ने ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा-'केजरीवाल इंडिया ब्लॉक के दूसरे मौजूदा सीएम है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. जाहिर है, मोदी और भाजपा मौजूदा चुनावों में लोगों द्वारा खुद को नकारे जाने से घबरा गए हैं. दलबदल कर भाजपा में शामिल होने वाले सभी विपक्षी नेताओं को सुरक्षा और संरक्षण दिया जाता है. वे 'सत्य हरिश्चंद्र' हैं. ये गिरफ्तारियां केवल लोगों की भाजपा को हराने, लोकतंत्र और भारतीय संविधान की रक्षा करने की इच्छा को मजबूत करेंगी.'

तेजस्वी यादव ने बताया अघोषित आपातकाल

 

महबूबा मुफ्ती ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध

 

अखिलेश यादव ने बताया हार का डर

 

शरद पवार ने किया गिरफ्तारी का विरोध

 

 

 

 

Trending news