Team India: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने जीती 15 सीरीज, जून 2019 के बाद से नहीं हारी कोई भी श्रृंखला
भारतीय टीम को अपने घर में फरवरी 2019 में आखिरी बार हार झेलनी पड़ी थी. उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 2 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था. इसके बाद जून 2019 के बाद से अब तक भारतीय टीम ने कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है.
Team India: भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय टीम को उसके घर में मात देना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. वहीं पिछली 15 सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम इतनी खतरनाक नजर आई हैं कि वह किसी भी टीम से एक भी सीरीज नहीं हारी है. भारतीय टीम इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम ने अपने घर में लगातार 15 सीरीज जीत ली हैं.
भारतीय टीम ने घर पर हारीं है 3 सीरीज
भारतीय टीम को अपने घर में फरवरी 2019 में आखिरी बार हार झेलनी पड़ी थी. उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 2 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था. इसके बाद जून 2019 के बाद से अब तक भारतीय टीम ने कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. इसके बाद से भारतीय टीम ने 15 टी20 सीरीज अपने घर पर खेली है, जिसमें से भारतीय टीम ने 13 सीरीज जीती हैं और 2 सीरीज ड्रॉ की बराबरी पर खत्म हुई है.
वहीं भारतीय टीम की अगर ओवरऑल टी20 सीरीज बात करें तो भारतीय टीम ने अभी तक अपने घर में 30 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलीं, जिसमें से भारतीय टीम 20 सीरीज जीतने में कामयाब रहीं. तो वहीं 4 सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं 6 सीरीज ड्रॉ की बराबरी पर खत्म हुई. भारतीय टीम को अब तक भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हैं.
(जून 2019) के बाद से घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
कुल सीरीज: 15
जीते: 13 *
ड्रॉ: 2
हारे: 0