Sports News: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका, ये कारनामा करने वाला विराट के बाद बन जाएंगे दूसरे भारतीय कप्तान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2021503

Sports News: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका, ये कारनामा करने वाला विराट के बाद बन जाएंगे दूसरे भारतीय कप्तान

भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.  सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज(21 दिसंबर) को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. इस मैच का जीतकर भारतीय टीम इतिहास रच सकती है.

 

Sports News: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका, ये कारनामा करने वाला विराट के बाद बन जाएंगे दूसरे भारतीय कप्तान

Sports News: केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम को अपना आखिरी मुकाबला बोलैंड पार्क में खेलना है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का साबित होने वाला है.  वहीं भारतीय टीम के नजरे मैच जीतकर इतिहास रचने पर होगी. मेजबान टीम आज का मुकाबला जीतकर सीरीज पर अपना दबदबा कायम रखना चाहिए. मैच भारतीय  समयनुसार 4:30 बजे से शुरु होगा.  फिलहाल दोनों अभी टीमें अभी एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं.

राहुल के पास होगा इतिहास रचने का शानदार मौका 
तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर भारतीय टीम और कप्तान केएल राहुल के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा. साउथ अफ्रीका में खेलते हुए अब तक भारतीय टीम सिर्फ एक बार ही वनडे सीरीज को अपने नाम कर पाई है, जबाकि 7 बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर आज के मुकाबले को भारतीय टीम जीतने में कामयाब हो जाती है. तो भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर दूसरी सीरीज जीत होगी. वहीं केएल राहुल साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे कप्तान बन जाएंगे. भारतीय टीम साल 2018 में  विराट कोहली की कप्तानी में सीरीज जीतने में कामयाब रही थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: मेरठ के इस Uncapped खिलाड़ी ने ऑक्शन में लूटी महफिल, धोनी के साथ खेलता दिखेगा ये धुआंधार बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका में खराब है आंकड़े
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड्स बेहद खराब हैं. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में अभी तक कुल 39 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम सिर्फ 11 मुकाबले जीतने में कामयाब रही हैं. वहीं मेजबान टीम ने 26 मुकाबले जीते है और दो मुकाबले बेनतीजा रहे है.  ओवरऑल वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड देखे तो इसमें भी साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय टीम से काफी आगे है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर 93 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से साउथ अफ्रीका की टीम 51 मुकाबले जीतने में कामयाब रही हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम 39 मुकाबले ही जीती हैं. वहीं 3 मुकाबले बेनतीजा रहे.

Trending news