India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे.
Trending Photos
India vs Sri Lanka: नए साल के जश्न के बाद टीम इंडिया की मैदान में वापसी होने जा रही है. आज से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा. 3 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं इस मैच में प्लेइंग इलेवन में भी बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी20 मैच में दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसमें पहला नाम टेस्ट और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके शुभमन गिल का है. शुभमन इस सीरीज से इंटरनेशनल टी20 सीरीज में अपना डेब्यू कर सकते हैं. वहीं दूसरा नाम विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन का है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमक करुणारत्ने, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महेश ठीकशाना, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टी20 मैच का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आप मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप और जियो टीवी एप पर देख सकते हैं.