रेलवे ने लौटाई 74 लोगों की मुस्कान! यात्रियों को लौटाया कीमती सामान
रेल में यात्रा के दौरान, जिन लोगों के फोन और कीमती सामान गुम हुआ था वो आज उन्हें लौट दिए गए हैं. वह बेहद खुश नजर आए खासतौर पर छात्र. क्योंकि उनके लिए एक फोन भी काफी मायने रखता है. रेलवे पुलिस ने दावा किया कि जल्दी उन गैंगों को भी पकड़ लिया जाएगा.
Indian Railway: गाजियाबाद (Ghaziabad) में आज करीब 3 दर्जन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. दरअसल, यह वह लोग थे जिनके मोबाइल फोन (mobile phone) रेल यात्रा (train journey) के दौरान या तो चोरी हो गए थे या फिर गिर गए थे. जीआरपी (उईझ) ने 74 ऐसे फोन बरामद किए, जिनमें से 32 लोग आज अपना फोन लेने के लिए रेलवे स्टेशन (railway station) पहुंचे थे. उनके चेहरे पर यह खुशी देखते ही बन रही है.
दरअसल, यह वह लोग है जिनके मोबाइल फोन रेल यात्रा के दौरान या तो चोरी हो गए थे या गुम हो गए थे. इनमें से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), उत्तराखंड (Uttarakhand), बिहार (bihaar) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के यात्री भी मौजूद थे. जीआरपी ने ऐसे 74 फोन बरामद किए और उनके मालिकों को फोन करके उनके फोन मिलने की जानकारी दी. इसके बाद एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला ने खुद उनके मालिकों को फोन सौंपे.
ये भी पढ़ेंः Online Game: लूडो में गवाएं 17 लाख रुपये, परिवार को गुमराह करने के लिए रची लूट की फर्जी कहानी
फोन मिलने के बाद जिन के फोन गुम हुए थे वह बेहद खुश नजर आए खासतौर से छात्र. क्योंकि उनके लिए एक फोन भी काफी मायने रखता है. वहीं रेलवे पुलिस ने दावा किया कि जल्दी उन गैंगों को भी पकड़ लिया जाएगा. साथ ही एसपी रेलवे के मुताबिक, जिनके पास से यह फोन बरामद हुए हैं. वह अधिकतर ऐसे लोग हैं जिनको यह जानकारी नहीं रहती की यह फोन चोरी के भी हो सकते हैं.
इसीलिए उन पर किसी भी तरह की फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. फिलहाल, पुलिस (Police) ने लोगों खुशी तो दी है लेकिन अभी उस गैंग का पकड़ा जाना भी बाकी है ताकि आगे लोग की यात्रा सुरक्षित हो.
(इनपुटः पीयूष गौड़)