केरल का कोना-कोना घूमे मात्र 38 हजार रुपये में, IRCTC दे रहा है ये शानदार मौका
Kerala Package: IRCTC अपने यात्रियों को समय के साथ शानदार पैकेज देता रहता है. हाल ही में IRCTC ने केरल के लिए पैकेज लेकर आया है. IRCTC इस पैकेज में अपने यात्रियों को केरल की इन शानदार जगहों की यात्रा करवाएगा.
Indian Railways: इंडियन रेलवे अक्सर अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई योजना और सुविधाओं बड़ा बदलाव करता रहा है. हाल ही में कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने केरल के लिए एक नया हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है और यह पैकेज 'देखो अपना देश' के तहत लाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, 6 रातों और 7 दिनों का यह पैकेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 15 अक्टूर से शुरू होगा. इस पैकेज में यात्रियों को कोयंबटूर, मुन्नर, एलेप्पी जैसी जगहों की यात्रा करने का खास मौका मिलेगा. इसी के साथ IRCTC ने पैकेज में ब्रेकफास्ट, डिनर और होटल्स जैसी सुविधाओं को शामिल किया है.
जानें, पैकेज की कीमत
IRCTC के पैकेज में मिलने वाली सुविधा के अलावा, पैकेज की कीमत की बात करें तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए एक शख्स को 47,200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी वाले के लिए शख्स को 49,900 रुपये देने होंगे और सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 64,200 रुपये खर्च करने होंगे. पांच से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ आपको 40,550 रुपये देने होंगे और यदि बिना बेड के पैकेज लेते हैं तो फिर आपको 38,100 रुपये खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ेंः नोएडा, ग्रेनो वासियों को करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानिए किस वजह से अटका मेट्रो प्रोजेक्ट!
अगर आपको भी धूमने का शौक है तो इस पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी हमारी खबर में दिए गए लिंक www.irctctourism.com में मौजूद है. इसी के साथ IRCTC टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर्स, जोनल ऑफिसेस और रीजनल ऑफिसेस से भी इस पैकेज के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है.
IRCTC का लद्दाख पैकेज भी है शानदार
आपको बता दें कि IRCTC ने लद्दाख की यात्रा के भी एक खास पैकेज लेकर आया है. IRCTC के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर से लद्दाख के लिए सितंबर के महीने में शानदार हवाई टूर पैकेज लांच किया जा रहा है. 7 दिन और 8 रातों के इस सफर में लेह और लद्दाख के तमाम दर्शनीय स्थनों का भ्रमण करवाएगा. लखनऊ और कानपुर से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज 14.09.2022 से शुरू होकर 21.09.2022, 21.09.2022 से 28.09.2022 और 28.09.2022 से 05.10.2022 तक 7 रात और 8 दिन के लिए लॉन्च किया जाएगा.