Indian Railways Trains Running Late: सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण यातायात अक्सर बाधित होता है, जिससे हवाई और रेल यात्रा सबसे अधिक प्रभावित होती है. घने कोहरे के कारण अक्सर उड़ानें और ट्रेनें रद्द करनी पड़ती हैं. जबकि ऐसी परिस्थितियों में ट्रेनों का देरी से चलना होना काफी आम बात है. सोमवार शाम 7 बजे तक, घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली की ओर आने वाली कम से कम 15 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली आने वाली ये ट्रेनों देरी से चल रही: 
सोमवार को शाम 7 बजे तक नागपुर एसी एक्सप्रेस 18 ट्रेनों में सबसे देरी से चलने वाली ट्रेन है, जो 740 मिनट (12 घंटे से अधिक) की देरी से चल रही है. इसके बाद पश्चिम एक्सप्रेस 600 मिनट (10 घंटे) की देरी से चल रही है, जबकि एएसआर केआईआर एक्सप्रेस 580 मिनट की देरी से चल रही है. इन ट्रेनों को मिलाकर दिल्ली आने वाली कुल 15 ट्रेनें देरी से चल रही है.