ND vs SA: भारतीय टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20, वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया हैं.  बीसीसीआई द्वारा एक्स पर बताया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वाइट बॉल क्रिकेट से आराम के लिए कहा था. इसी कारण दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के दौरे पर नजर नहीं आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है.  तो वहीं टीम में साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में पहली बार मौका दिया गया हैं. तो वहीं टीम में संजू सैमसन, गायकवाड़, चहल, दीपक चाहर समेत कई खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की है.  


साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम 
Ruturaj Gaikwad, Sai Sudharsan, Tilak Varma, Rajat Patidar, Rinku Singh, Shreyas Iyer, KL Rahul (C)(wk), Sanju Samson (wk), Axar Patel, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Mukesh Kumar, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Deepak Chahar.


सूर्य संभालेंगे टी20 में टीम की कमान
 भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 खेली है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल, जडेजा और सिराज ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से मिले आराम के बाद टीम में वापसी की है.  वहीं रविंद्र जडेजा को टी20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम 
Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Tilak Varma, Suryakumar Yadav (C), Rinku Singh, Shreyas Iyer, Ishan Kishan (wk), Jitesh Sharma (wk), Ravindra Jadeja (VC), Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Deepak Chahar.