नीरज गौड़/नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गुजरात ATS के साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने  अफगानिस्तान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से अफगानिस्तान से भेजी गई करीब 20 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सूचना पर पुलिस ने दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से ड्रग तस्करी के आरोप में वाजिदुल्ला को धर दबोचा. नार्को टेरर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच कम दौरान पता चला कि आरोपी वाजिदुल्ला ने UNHCR से शरण मांगी थी और अपने परिवार के साथ 2016 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था.


इसके अलावा पुलिस ने नोएडा से भी ड्रग्स की खेप बरामद की. इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनके नाम मुस्तफा और समीउल्लाह बताए जा रहे हैं. बता दें कि ड्रग्स की ये खेप गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर अफगानिस्तान से आई थी, जिसके बाद उसे दिल्ली रूट किया गया था.